Dilip Kumar की तबीयत स्‍थ‍िर, सायरा बानो की अपील- वॉट्सऐप फॉरवर्ड मेसेज पर भरोसा न करें

286
Dilip Kumar की तबीयत स्‍थ‍िर, सायरा बानो की अपील- वॉट्सऐप फॉरवर्ड मेसेज पर भरोसा न करें


Dilip Kumar की तबीयत स्‍थ‍िर, सायरा बानो की अपील- वॉट्सऐप फॉरवर्ड मेसेज पर भरोसा न करें

दिग्‍गज ऐक्‍टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar is Stable) हिंदुजा अस्‍पताल (Hinduja Hospital) के आईसीयू में भर्ती हैं। कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उन्‍हें रविवार को अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया, जिसके बाद डॉक्‍टर ने बयान जारी करते हुए बताया कि दिलीप कुमार को बाइलेटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन (Bilateral Pleural Effusion) है और उन्‍हें ICU में ऑक्सीजन सपॉर्ट पर रखा गया है। लेकिन इसी बीच वॉट्सऐप और तमाम सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाह (Dilip Kumar Death Hoax) भी उड़ने लगी। ऐसे में रविवार रात को दिलीप कुमार के आध‍िकारिक ट्विटर हैंडल से अफवाहों पर ध्‍यान नहीं देने की अपील की गई है।

‘वॉट्सऐप फॉरवार्ड मेसेज पर भरोसा न करें’

दिलीप कुमार का ट्विटर हैंडल उनकी पत्‍नी सायरा बानो (Saira Banu) ही देखती हैं। रविवार देर शाम दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से पोस्‍ट किया गया, ‘वॉट्सऐप पर आने वाले मेसेजेज पर भरोसा न करें। दिलीप साहब की हालत स्‍थ‍िर है। आप सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्र‍िया। डॉक्‍टर्स का कहना है कि वह 2 से 3 दिनों में घर लौट आएंगे। इंशाल्‍लाह।’

क्‍या है बाइलेटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन, डॉक्‍टर ने क्‍या कहा

दिलीप कुमार 98 साल के हैं। हिंदुजा अस्पताल में उन्‍हें कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. नितिन गोखले और पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पारकर की निगरानी में रखा गया है। डॉ. जलील पारकर ने न्‍यूज एजेंसी ‘एएनआई’ को बताया कि ऐक्टर को बाइलेटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन है और उन्‍हें आईसीयू वार्ड में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। उनकी हालत स्थिर है। मेड‍िकल की भाषा में बाइलेटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन का मतलब सीने के अन्दर फेफड़े के चारों ओर पानी के जमाव का होना है। बार-बार पानी का जमाव होने से फेफड़े पर दबाव बढ़ जाता है और सांस फूलने लगती है।

Dilip Kumar in ICU: दिलीप कुमार को बाइलेटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन, ICU में ऑक्सीजन सपॉर्ट पर

पिछले महीने भी हुए थे अस्‍पताल में भर्ती

हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ ने भी डॉ. जलील पारकर से बात की। डॉक्‍टर ने बताया कि दिलीप साहब की हालत स्‍थ‍िर है। सबकुछ ठीक रहा तो उन्‍हें 2-3 दिनों में छुट्टी मिल सकती है। दिलीप कुमार पिछले महीने मई में भी रेग्युलर चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्‍हें 2 दिनों के बाद छुट्टी दे दी गई थी। रविवार की सुबह दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से ही एक ट्वीट किया गया। इसमें में लिखा गया, ‘दिलीप साहब को रूटीन चेकअप के लिए गैर-कोविड पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत है। डॉ. नितिन गोखल और उनकी टीम उनकी देखभाल कर रही है। दिलीप साहब को अपनी दुआओं में रखें और सुरक्षित रहें।’

दिलीप कुमार मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती, कई दिनों से है सांस लेने में तकलीफ



Source link