DIG वैभव कृष्णा को वाराणसी रेंज की कमान: महाकुंभ के बाद वेटिंग में थे वैभव, मोहित गुप्ता को सचिव गृह बनाया – Varanasi News

0
DIG वैभव कृष्णा को वाराणसी रेंज की कमान:  महाकुंभ के बाद वेटिंग में थे वैभव, मोहित गुप्ता को सचिव गृह बनाया – Varanasi News

DIG वैभव कृष्णा को वाराणसी रेंज की कमान: महाकुंभ के बाद वेटिंग में थे वैभव, मोहित गुप्ता को सचिव गृह बनाया – Varanasi News

DIG वैभव कृष्णा को वाराणसी परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है।

यूपी पुलिस में सोमवार आधी रात कई आईपीएस अफसरों के तबादले हुए। शासन ने जोन, रेंज और जिलों में तैनात आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किए। कई जिलों में नए कप्तान को जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं कुछ एसपी कमिश्नरेट और साइड लाइन पोस्टिंग में भी भ

.

महाकुंभ के बाद नई तैनाती के लिए वेटिंग में चल रहे IPS 2010 बैच के DIG वैभव कृष्णा को वाराणसी रेंज की कमान दी गई है। वैभव कृष्णा की वाराणसी जोन में दूसरी तैनाती है, इससे पहले वे डीआईजी आजमगढ़ रेज रह चुके हैं। नए डीआईजी के तौर पर कई चुनौतियां भी होगी।

उधर, तत्कालीन 2006 बैच के आईपीएस मोहित गुप्ता को वाराणसी से हटाकर यूपी शासन में सचिव (गृह) बनाया गया है। लंबे समय तक राजधानी में रहे मोहित गुप्ता के पिछले कुछ दिनों से लखनऊ लौटने के कयास लगाए जा रहे थे।

महाकुंभ मेला-2025 के सफल समापन पर एडीजी जोन भानु NEWS4SOCIALने DIG कुम्भ मेला वैभव कृष्णा को महाकुम्भ मेला प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया था।

वाराणसी परिक्षेत्र में वैभव पर तीन जिलों की जिम्मेदारी

महाकुंभ से DIG वैभव कृष्णा को वाराणसी परिक्षेत्र का डीआईजी बनाए जाने का आदेश जारी हो गया है। इसमें गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर जिले शामिल हैं, जिसमें तमाम चुनौतियां नए डीआईजी का इंतजार कर रही हैं। नौकरी के शुरूआती दौर में वे गाजीपुर में तैनात रहे हैं।

गाजीपुर-चंदौली में माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गों खिलाफ कार्रवाई और उसके मुकदमों में सशक्त पैरवी, गवाहों की पेशी, गवाहों को सुरक्षा देना सबसे अहम टास्क होगा। उसके मुकदमों में विवेचना को पूरा कराना और चार्जशीट कोर्ट में पेश कराना भी चुनौती होगी।

मुख्तार गैंग से जुड़े पूर्वांचल के नेटवर्क को खंगालने और गैंग के सदस्यों को सलाखों के पीछे भेजने का जिम्मा नवागत डीआईजी के जिम्मे होगा। इसके अलावा जौनपुर में रंजिशन होने वाली हत्याएं और राजनीति विद्वेष की वारदातों पर भी अंकुश लगाना होगा।

चंदौली के नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सली गतिविधियों को पनपने नहीं देना भी चुनौतीपूर्ण होगा। वहीं सीमा पार बिहार में शराब और पशुओं की तस्करी रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने होंगे। वहीं अपने को शासन की कसौटी पर खरा उताराना होगा।

यूपी में इन आईपीएस को भी मिली कमान

यूपी के आईजी स्थापना/कार्मिक नचिकेता झा की ओर से जारी सूची में अजय कुमार साहनी को DIG सहारनपुर से बरेली रेंज की कमान दी गई है। यहां पर तैनात डा. राकेश सिंह पिछले दिनों 30अप्रैल को रिटायर हो गए थे, तब से एसएसपी अनुराग आर्या चार्ज संभाले थे।

मुजफ्फरनगर में तैनात 2011 बैच के आईपीएस अभिषेक सिंह को प्रोन्नति के बाद सहारनपुर का DIG बनाया गया है। राजकरन नैय्यर को एसएसपी अयोध्या से हटाकर गोरखपुर का SSP बनाया गया है। IPS डा. संजय ग्रोवर को गोरखपुर से SSP अयोध्या की कमान दी गई है।

इटावा के SSP संजय कुमार का तबालदा SSP मुजफ्फरनगर के तौर पर किया गया है, उनकी जगह बृजेश कुमार श्रीवास्तव को SSP इटावा बनाया गया है। बृजेश इससे पहले कौशांबी में पुलिस अधीक्षक थे।

गाजियाबाद में तैनात डीसीपी राजेश कुमार को कौशांबी का नया एसएसपी बनाया गया है। वे लंबे समय से कमिश्नरेट से निकलकर जिले का चार्ज पाने के लिए प्रयासरत थे। उनकी जगह पर धवल जायसवाल को शिकायतों के बीच डीसीपी गाजियाबाद बनाया गया है।

2014 बैच के आईपीएस अफसर अनूप कुमार को 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ से निकालकर एसपी फतेहपुर की जिम्मेदारी दी गई है। सत्यजीत गुप्ता को एसपी संत कबीरनगर से हटाकर कानपुर कमिश्नेट में डीसीपी बनाया गया है। उनकी जगह पर 2018 बैच के संदीप कुमार मीना को एसपी संतकबीरनगर बनाया गया है।

संदीप इससे पहले जीआरपी गोरखपुर में एसपी थे, अब उनकी जगह पर लक्ष्मी निवास मिश्रा को गोरखपुर जीआरपी जोन का नया एसपी बनाया गया है। इसमें पूर्वोत्तर रेलवे के सभी थाने और चौकियां आते हैं, जिसका क्षेत्र बलिया, गाजीपुर, बनारस, भदोही और झूंसी तक है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News