DID Li’l Masters Season 5: रिक्शा चला परिवार का पेट पालती है इस कंटेस्टेंट की मां, कहानी सुन रो पड़े रेमो डिसूजा, चुकाया लोन h3>
रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) की गिनती आज बॉलिवुड के टॉप डांस कोरियॉग्रफर्स और डायरेक्टर्स में होती है। आज वह जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और खूब मुश्किलें भी झेलीं। रेमो डिसूजा ने खुद आर्थिक तंगी झेली है, और शायद यही वजह है कि वह दूसरों के दर्द को बखूबी समझते हैं। जब भी मौका मिलता है तो मदद करने से पीछे नहीं हटते। हाल ही जब एक कंटेस्टेंट की दुखभरी कहानी सामने आई तो रेमो डिसूजा भावुक हो गए और तुरंत मदद की।
यह बात हाल ही शुरू हुए डांस रिएलिटी शो DID Li’l Masters Season 5 की। इस शो में हाल ही 8 साल के कंटेस्टेंट हिमांशु ने परफॉर्म किया। जहां हिमांशु की परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया, वहीं उसकी दर्दभरी कहानी ने सबको रुला भी दिया।
परिवार पर लोन का बोझ, बचपन में उठा पिता का साया
रेमो को पता चला कि हिमांशु की मां पर लोन का बोझ है और उसके पिता भी नहीं है, तो वह तुरंत मदद के लिए आगे आए। रेमो डिसूजा ने हिमांशु से कहा कि उनका जितना भी (Remo D’Souza helps contestant in loan) लोन बचा है, अब उसे वह चुकाएंगे। साथ ही कहा कि हिमांशु और उनकी मां किसी बात की चिंता न करें।
पढ़ें: वेट लॉस के लिए सर्जरी करवाने वाली थीं रेमो डिसूजा की वाइफ Lizelle, फिर ऐसे घटाया 40 किलो वजन
मां चलाती है रिक्शा, लोगों ने सुनाईं जली-कटी बातें, गंदी नजर से देखा
हिमांशु ने पहले ही एपिसोड में अपने टैलेंट से सबका दिल जीत लिया। वह दिल्ली का रहने वाला है। हिमांशु जब छोटा था, तभी उसके सिर से पिता का साया उठ गया। पिता को खोने के बाद परिवार पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार पाई-पाई के लिए मोहताज हो गया। हिमांशु के पिता की मौत के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी मां पर आ गई। मां ने गुजारे के लिए रिक्शा चलाने का फैसला किया।
रेमो ने चुकाया लोन, कहा-किसी तरह की टेंशन ना लें
पर यह काम इतना आसान नहीं था। किराए पर रिक्शा मिल नहीं रहा था और इतने पैसे नहीं थे कि एक रिक्शा खरीद सकें। तब हिमांशु की मां ने 8 लाख का लोन लिया। लेकिन जब लोगों ने हिमांशु की मां को रिक्शा चलाते हुए देखा तो उन्हें न सिर्फ गंदी नजरों से देखा बल्कि तरह-तरह की बातें भी सुनाईं। पर मां गुस्से और लाचारी का कड़वा घूंट पीकर रह जाती। हिमांशु और उनकी मां की यह कहानी सुनकर रेमो डिसूजा अपने आंसू नहीं रोक पाए और रो पड़े। तभी रेमो डिसूजा ने तुरतं ही हिमांशु की मदद का फैसला लिया और उनसे कहा कि अब उन्हें किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
बता दें कि DID Li’l Masters 5 को रेमो डिसूजा के अलावा सोनाली बेंद्रे और मौनी रॉय जज कर रही हैं। सोनाली बेंद्रे ने कैंसर से उबरने के बाद काफी समय बाद टीवी पर वापसी की है।
रेमो डिसूजा ने चुकाया कंटेस्टेंट का लोन
परिवार पर लोन का बोझ, बचपन में उठा पिता का साया
रेमो को पता चला कि हिमांशु की मां पर लोन का बोझ है और उसके पिता भी नहीं है, तो वह तुरंत मदद के लिए आगे आए। रेमो डिसूजा ने हिमांशु से कहा कि उनका जितना भी (Remo D’Souza helps contestant in loan) लोन बचा है, अब उसे वह चुकाएंगे। साथ ही कहा कि हिमांशु और उनकी मां किसी बात की चिंता न करें।
पढ़ें: वेट लॉस के लिए सर्जरी करवाने वाली थीं रेमो डिसूजा की वाइफ Lizelle, फिर ऐसे घटाया 40 किलो वजन
मां चलाती है रिक्शा, लोगों ने सुनाईं जली-कटी बातें, गंदी नजर से देखा
हिमांशु ने पहले ही एपिसोड में अपने टैलेंट से सबका दिल जीत लिया। वह दिल्ली का रहने वाला है। हिमांशु जब छोटा था, तभी उसके सिर से पिता का साया उठ गया। पिता को खोने के बाद परिवार पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार पाई-पाई के लिए मोहताज हो गया। हिमांशु के पिता की मौत के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी मां पर आ गई। मां ने गुजारे के लिए रिक्शा चलाने का फैसला किया।
रेमो ने चुकाया लोन, कहा-किसी तरह की टेंशन ना लें
पर यह काम इतना आसान नहीं था। किराए पर रिक्शा मिल नहीं रहा था और इतने पैसे नहीं थे कि एक रिक्शा खरीद सकें। तब हिमांशु की मां ने 8 लाख का लोन लिया। लेकिन जब लोगों ने हिमांशु की मां को रिक्शा चलाते हुए देखा तो उन्हें न सिर्फ गंदी नजरों से देखा बल्कि तरह-तरह की बातें भी सुनाईं। पर मां गुस्से और लाचारी का कड़वा घूंट पीकर रह जाती। हिमांशु और उनकी मां की यह कहानी सुनकर रेमो डिसूजा अपने आंसू नहीं रोक पाए और रो पड़े। तभी रेमो डिसूजा ने तुरतं ही हिमांशु की मदद का फैसला लिया और उनसे कहा कि अब उन्हें किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
बता दें कि DID Li’l Masters 5 को रेमो डिसूजा के अलावा सोनाली बेंद्रे और मौनी रॉय जज कर रही हैं। सोनाली बेंद्रे ने कैंसर से उबरने के बाद काफी समय बाद टीवी पर वापसी की है।
रेमो डिसूजा ने चुकाया कंटेस्टेंट का लोन