‘तारक मेहता’ की ‘दयाबेन’ दिशा वकानी को क्या वाकई हुआ था गले का कैंसर? सच आपके होश उड़ा देगी
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की दिशा वकानी (Disha Vakani) उर्फ दयाबेन (Dayaben) इन दिनों खूब चर्चा में हैं। उनका हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह रोती-बिलखती दिखाई दे रही थीं। कह रही थीं कि उनका एक बच्चा है। पति अब रहे नहीं और सरकार मुआवजा दे नहीं रही। ऐसे में गुजारा करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि कमाई का कोई साधन नहीं है। जब ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हुआ तो पता चला कि ये असली नहीं बल्कि नकली वीडियो है। यानी ये 2008 में आई तुषार कपूर स्टारर फिल्म ‘सी कम्पनी’ का एक सीन है, जो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
दिशा वकानी को हुआ गले का कैंसर?
वहीं, शो के छोड़ने के कुछ समय बाद ही उनके बारे में एक और खबर आई कि उनको गले का कैंसर (Throat cancer) हो गया है। उनका लंबे समय से इस बीमारी का इलाज भी चल रहा है। इसीलिए उन्होंने जेठालाल का साथ छोड़ दिया है। इतना ही नहीं, Disha Vakani Throat Cancer करके गूगल पर सर्च भी किया जा रहा है। और तो और, लोगों ने ये भी कहा कि जिस तरह से वो अपने किरदार में बोलती हैं, उस अजीब तरह से बोलने की वजह से ही उनको ये गंभीर बीमारी हुई है। जब हमने इसकी पड़ताल की तो मालूम हुआ कि ये सब फर्जी बाते हैं। वहीं, कुछ समय पहले दिशा के भाई मयूर ने मीडिया में इस बात से पर्दा भी उठाया था।
दिशा वकानी के भाई की फैन्स से अपील
‘ईटाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में मयूर वकानी ने बताया था कि मीडिाय में आ रही सभी बातें फर्जी हैं। वास्तविकता से इसका कोई संबंध नहीं है। कुल मिलाकर ये बातें अफवाह हैं कि उनकी बहन को गले का कैंसर हुआ है। उनका कहना था कि ये सारे दावे झूठे हैं। दिशा एकदम स्वस्थ हैं। खुश हैं। उनके बारे में आए दिन बेसलेस रूमर्स सुनाई देते हैं लेकिन वो फैन्स से कहना चाहते हैं कि उन बातों पर जरा भी भरोसा न करें। अगर ऐसा कुछ होता तो पता चलता।
‘तारक मेहता’ से कहां गायब हैं दिशा वकानी?
अब इसमें कोई दो राय नहीं है कि दिशा वकानी का जो दयाबेन का किरदार है, उसे कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं। क्योंकि उसमें उनकी आवाज और उनका नटखटपन ही दर्शकों को पसंद आता है लेकिन उनका अब रिप्लेसमेंट शो को प्रोड्यूसर को मिल ही नहीं रहा। सितंबर, 2017 से ही दयाबेन गायब हैं। उन्होंने मेटरनिटी ब्रेक लिया था और उन्होंने बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद उनके आने की सुगबुगाहट हुई लेकिन उन्होंने 24 मई, 2022 को एक बेटे को जन्म दिया तो ये भी बुलबुले बुरी तरह फूट गए और मामला ठंडा हो गया। सोशल मीडिया पर भी वह एक्टिव नहीं। बस अपनी हम दो हमारे दो की दुनिया में व्यस्त हैं।