Dharmendra का बेटा होने के बावजूद Bobby Deol को खूब करना पड़ा स्ट्रगल, बोले- अब मेरा काम मेरे लिए बोलेगा

150
Dharmendra का बेटा होने के बावजूद Bobby Deol को खूब करना पड़ा स्ट्रगल, बोले- अब मेरा काम मेरे लिए बोलेगा


Dharmendra का बेटा होने के बावजूद Bobby Deol को खूब करना पड़ा स्ट्रगल, बोले- अब मेरा काम मेरे लिए बोलेगा

बॉबी देओल (Bobby Deol) के पापा धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने जमाने के सुपरस्टार रहे हैं, वहीं भाई सनी देओल (Sunny Deol) भी कमाल के ऐक्टर हैं। कई लोगों को लगता होगा कि बॉबी देओल फिल्मी बैकग्राउंड से हैं, तो उनका फिल्मी सफर आसान रहा होगा। किसी तरह का स्ट्रगल नहीं करना पड़ा होगा। पर ऐसा नहीं है।

अपने 27 साल लंबे करियर में बॉबी देओल ने दर्जनों फिल्में कीं, जिनमें से ज्यादा फिल्मों में वह रोमांटिक किरदारों में दिखें। जहां इनमें से कुछ फिल्में हिट रहीं तो वहीं कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। लेकिन बॉबी देओल को किसी बात का पछतावा नहीं है। लेकिन यह बात जरूर है कि उन्होंने अपनी गलतियों और लिए गए फैसलों से काफी कुछ सीखा।

बॉबी देओल ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए इंटरव्यू में करियर स्ट्रगल से लेकर फिल्म’लव हॉस्टल’ (Love Hostel) सीरीज को लेकर बात की, जिसमें वह ग्रे शेड के किरदार में हैं। बॉबी देओल खुश हैं कि लोगों को उनका नया अवतार पसंद आ रहा है और वो उन्हें ‘बॉबी 2.0’ कह रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि ‘देओल’ सरनेम होने के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में उनकी दूसरी पारी आसान नहीं रही है।


‘बड़ा मुकाम बनाना आसान होता तो घर खाली नहीं बैठना पड़ता’
बॉबी ने कहा कि अगर एक स्टार का बेटा और एक ऐक्टर का भाई होने के नाते इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल करना आसान होता तो वह कभी खाली नहीं बैठे होते। ऐसा दिन कभी नहीं आता जब उनके पास काम न हो। पर साथ ही यह भी कहा कि वह धर्मेंद्र का बेटा और सनी देओल का भाई होने पर गर्व महसूस करते हैं।


‘एक बार फिर काम पाने की लड़ाई शुरू, मेरा काम बोलेगा’
बॉबी देओल ने कहा, ‘एक बार फिर से काम पाने की लड़ाई शुरू हो गई है। अब तक पूरी दुनिया यह समझ चुकी है कि मैं भले ही फिल्मी बैकग्राउंड से आता हूं, लेकिन अच्छा काम पाने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी। इसलिएमैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं, अच्छा काम पाने की कोशिश कर रहा हूं और अपने टैलेंट से खुद को साबित कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरा काम मेरे लिए बोलेगा।’


चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू

बॉबी देओल ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट पापा धर्मेंद्र की फिल्म ‘धरम वीर’ में काम किया था जोकि 1977 में रिलीज हुई थी। बड़े होने पर उन्होंने एक हीरो के तौर पर फिल्म ‘बरसात’ से डेब्यू किया। बॉबी देओल ने साल 2011 तक दर्जनों फिल्में कीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने ऐक्टिंग से 4 साल का ब्रेक ले लिया। बॉबी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन 4 सालों में उन्हें कोई काम नहीं मिला और वह घर पर खाली बैठे रहे। इस वजह से उन्हें खूब परेशानी झेलनी पड़ी और शराब के नशे में डूब गए।

‘धरमवीर’ के सेट पर पापा धर्मेंद्र संग छोटे बॉबी देओल- Twitter@BombayBasanti


बॉबी के नए अवतार को पसंद कर रहे लोग

हर ऐक्टर की जिंदगी में उतार-चढ़ाव और अच्छा-बुरा दौर आता है। बॉबी देओल ने भी वह दौर देखा, लेकिन अब वह उससे उबर चुके हैं। ‘आश्रम’ सीरीज और ‘क्लास ऑफ 83’ में बॉबी देओल के अवतार ने लोगों को चौंकाया और अब ‘लव हॉस्टल’ में वह सबको हैरान कर रहे हैं।

बॉबी देओल से जब पूछा गया कि क्या वह घर में पापा धर्मेंद्र और भाई सनी के साथ अपने प्रॉजेक्ट्स को लेकर डिस्कस करते हैं तो ऐक्टर बोले, ‘मैं अपना कोई भी काम डिस्कस नहीं करता है और न ही वो लोग करते हैं। हम सब बस वही करते हैं जो करना चाहते हैं। हम एक दूसरे को प्रभावित नहीं करते हैं कि हमें क्या करना चाहिए या नहीं क्योंकि हर व्यक्ति होता है और उसकी अपनी अलग राय होती है। जैसे कि हम एक ही फिल्म देख सकते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि हम सबको पसंद आए क्योंकि हर किसी का अलग नजरिया है।

Instagram/iambobbydeol

Instagram/iambobbydeol





Source link