कोलकाता/नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) से पहले बड़ा फैसला लेते हुए चुनाव आयोग ने (Election Commision) राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) का तबादला कर दिया है. आयोग ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के DGP वीरेंद्र (DGP Virendra) को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया है. उनके स्थान पर पी नीरजनयन (P Nirajnayan) की नियुक्ति की गई है.
आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को भेजे निर्देश में कहा कि वीरेंद्र को ऐसा कोई पद नहीं दिया जाना चाहिए जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से चुनावों से जुड़ा हो. हालांकि अब उनकी नियुक्ति कहां की जाएगी इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Election Commission transfers West Bengal DGP Virendra, posts IPS P. Nirajnayan in his place pic.twitter.com/zjlu0dpYn8
— ANI (@ANI) March 9, 2021
DGP वीरेंद्र पर लगे थे ये आरोप
राज्य के DGP को हटाने का फैसला ऐसे वक्त में लिया गया जब BJP ने चुनाव आयोग से शिकायत कर आरोप लगाया था कि वीरेंद्र सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रति झुकाव रखते हैं.
ये भी पढ़ें: मुगल काल में उत्तरप्रदेश का क्या नाम था ?
आदेश में कहा गया, ‘आयोग को कल (बुधवार) सुबह 10 बजे तक अनुपालन के बारे में जानकारी दी जाए.’
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने हाल में जावेद शमीम को पश्चिम बंगाल के एडीजी (कानून-व्यवस्था) पद से हटा दिया था और उनके स्थान पर जगमोहन की तैनाती की थी.
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान की शुरुआत 27 मार्च को होगी और आखिरी चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा.