देवोलीना की ‘साथिया 2’ में फिर हुई वापसी, ‘गोपी बहू’ के 10 साल पूरे होने पर शेयर किया वीडियो

271
देवोलीना की ‘साथिया 2’ में फिर हुई वापसी, ‘गोपी बहू’ के 10 साल पूरे होने पर शेयर किया वीडियो

देवोलीना की ‘साथिया 2’ में फिर हुई वापसी, ‘गोपी बहू’ के 10 साल पूरे होने पर शेयर किया वीडियो

गोपी बहू (Gopi Bahu) फेम देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों सोशल मीडिया पर ही एक्टिव हैं और छोटे पर्दे से दूर हैं। आखिरी बार वह बिग बॉस -15 (Bigg Boss 15) में ही नजर आई थीं। उसके बाद से वह कहीं दिखाई नहीं दीं। लेकिन अब वह वापसी करने जा रही हैं। अपने उसी शो से जिससे उनको इतनी पहचान मिली। दर्शकों ने खूब प्यार दिया। जी वह स्टार भारत पर आने वाले शो ‘साथ निभाना साथिया 2’ (Saath Nibhaana Saathiya 2) में वापसी करने के लिए पूरी तरह से रेडी हैं। इसके बारे में इंस्टाग्राम पर बताया भी है।

टीवी ऐक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने गोपी बहू के रूप में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट कर इस बात का जिक्र किया है। लिखा है, ‘गोपी के 10 साल पूरे हुए। यह कोई इत्तेफाक नहीं हो सकता। गोपी के तौर पर 06-06-2012 से मेरा सफर शुरू हुआ था और 06-06-2022 में फिर से बतौर गोपी वापसी करना मेरे लिए किसी दुआओं से कम नहीं है। मेरे लिए यह बिलकुल भी आसान नहीं है कि मैं इस कैरेक्टर के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर सकूं। ये फर्क नहीं पड़ता कि मैं क्या करती हूं लेकिन साथिया और गोपी हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगे।’

Devoleena Bhattacharjee ने कर ली सगाई, शेयर की सपनों के राजकुमार विशाल सिंह संग तस्वीरें
देवोलीना भट्टाचार्जी करेंगी फिर से टीवी पर वापसी
देवोलीना आगे लिखती हैं, ‘हालांकि मैं लंबे समय तक साथिया 2 का हिस्सा नहीं बन सकती। लेकिन इस किरदार को एक सेकेंड के लिए भी फिर से जीना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है।’ इस पोस्ट के जरिए उन्होंने प्रड्यूसर रश्मि शर्मा को थैंक्यू कहा। साथ ही उन्होंने प्रड्यूसर पवन कुमार मारुत का भी शुक्रिया अदा किया। देवोलीना ने बताया कि वह जल्द ही स्क्रीन पर नजर आएंगी। लेकिन इनका ये कैमियो ही होगा। जिसमें वह सादगी भरे अंदाज में लोगों को एंटरटेन करती दिखाई देंगी।

TV Stars पर भारी पड़े उनके ही निभाए किरदार, किसी के करियर पर लगा ब्रेक, किसी ने चुकाई बड़ी कीमत
आप भी देखिए शो का नया वीडियो:

देवोलीना भट्टाचार्जी सोशली एक्टिव हैं
देवोलीना सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर तीन मिलियन फॉलोवर्स हैं। हाल ही में उन्होंने रेणुका शहाणे के साथ ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म के सॉन्ग ‘लो चली मैं.. अपने देवर की बारात लेके’ पर थिरकती हुइ दिखाई दी थीं। इसके अलावा भी वह रील्स बनाकर शेयर करती रहती हैं। ‘बिग बॉस 13’ में वह बतौर कंटेस्टेंट आई थीं लेकिन बैक में इशू होने की वजह से वह शो के बीच में ही चली गई थीं। इसके बाद वह इस रियलिटी शो के 15वें सीजन में बतौर चैलेंजर बनकर आई थीं और बाद में बेघर हो गई थीं।

Source link