Devoleena Bhattacharjee ने किया खुलासा, बताया- स्ट्रेस में थीं Divya Bhatnagar, पति करता था मारपीट

194
Devoleena Bhattacharjee ने किया खुलासा, बताया- स्ट्रेस में थीं Divya Bhatnagar, पति करता था मारपीट


नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) का सोमवार को निधन हो गया. दिव्या भटनागर के निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. कुछ दिनों पहले ही वे कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. उनके निधन से एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) बहुत दुखी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर शोक जाहिर करते हुए एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि दिव्या से उनका कितना गहरा रिश्ता था. साथ ही देवोलीना एक वीडियो पोस्ट किया है, जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. 

देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) और दिव्या (Divya Bhatnagar)  बहुत अच्छे दोस्त थे. अब देवोलीना ने सोशल मीडिया पर दिव्या के लिए वीडियो पोस्ट की है. वीडियो में वे दिव्या को याद कर काफी रो रही हैं. साथ ही वे इस वीडियो में दिव्या के पति गगन गबरू के बारे में भी बता रही हैं. उन्होंने अपने इस वीडियो में दिव्या के जीवन से जुड़ी एक सच्चाई सबके सामने लाई है. 

दिव्या के लिए देवोलीना ने बनाया वीडियो
वीडियो में देवोलीना ने कहा, ‘ये वीडियो मैं मेरी बहन, फैमिली, दोस्त दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) के लिए बना रही हूं. मेरी क्यूटी अब मुझे छोड़ कर चली गई है. अभी तो बस उसने शुरू किया था कि अपने तरीके से जिंदगी जिएगी, स्वतंत्रता से. किसी के जाल में नहीं फसेंगी. खुद को संभालेगी, मजबूत बनेगी. मुझे लगता है कि भगवान शायद खुद उसके दुख देख नहीं पाए.’ 

दिव्या के इमोशन्स से हुआ था खिलवाड़
देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee)  ने आगे कहा, ‘9-10 सालों में मैंने कभी नहीं देखा कि उसने किसी के साथ कुछ गलत किया हो, किसी को दुख भी पहुंचाया हो. बस लोगों ने उसे दुख पहुंचाया, उसका इस्तेमाल किया. खासतौर पर, रिलेशनशिप्स में. हर एक लड़की ये गलती करती है. कहीं से भी थोड़ा सा धोखा खाने के बाद, अगर कहीं से भी थोड़ा सा सहारा मिलता है तो वो लड़की बिना सोचे-समझे उसे अपना सहारा मान लेती है. बिना उसका बैकग्राउंड जाने. दिव्या तो एकदम भोली थी. उस पागल को तो मैं समझाती थी. वो हजारगुना इमोशनल थीं.’

दिव्या काफी स्ट्रेस में थीं
इस वीडियो में देवोलिना (Devoleena Bhattacharjee) आगे कहती हैं, ‘ये वीडियो बहुत जरुरी है, उस इंसान के लिए जिसकी वजह से दिव्या ने इतनी मुश्किलें झेली. मुझे पता है कि दिव्या (Divya Bhatnagar) आज कोविड की वजह से हमारे साथ नहीं है, लेकिन जो मेंटल और फिजिकल अब्यूज उसके साथ हुआ है अगर कोई भी इंसान उस फेज से गुजरता तो उस इंसान में छोटी सी बीमारी से लड़ने की ताकत नहीं रहती. ये तो फिर भी कोविड था.’ 

दिव्या की शादी से जुड़ा सच आया सामने
इसके साथ ही दोवोलीना (Devoleena Bhattacharjee)  ने दिव्या (Divya Bhatnagar) के पति का नाम लेते हुए कहा, ‘बहुत ही शांति से मैं आप सब को ये चीज बता रही हूं. खासतौर पर गगन गबरू (Gagan Gabru), उस दिन तुमने पोस्ट किया था कि दिव्या की मां और भाई  तुम्हारे खिलाफ थे. तुम्हारे नाम पर पब्लिसिटी ले रहे थेअसल बात तो ये है कि तुम जो चार-पांच आर्टिस्ट को जानते हो तो वो दिव्या की बदौलत. तम्हारे खिलाफ मैं भी खड़ी थी. दिव्या तुम्हारे प्यार में इतनी अंधी हो गई थी, उसे कुछ दिख नहीं रहा था.’ 

 

देवोलीना करेंगी दिव्या के पति को एक्सपोज
दोवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) ने कहा, ‘तुम्हें मैं एक्सपोज करुंगी. तुम्हारे खिलाफ हम इसलिए खड़े थे क्योंकि शिमला में तुम्हारे खिलाफ छेड़छाड़ का केस चल रहा था. इसकी सजा तम 6 महीने जेल में भुगत कर आए थे और वो भी बेल पर.’  बता दें, दिव्या की मां ने पहले ही ये कहा था कि दिव्या अपनी शादी से खुश नहीं थी और शादी के एक साल के भीतर ही वह अपने पति से अलग रहने लग गई थी. 

ये भी पढ़ें: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम Divya Bhatnagar का निधन, Corona Virus से थीं पीड़ित





Source link