Deva Gurjar Murder Case: कोटा पुलिस ने देवा गुर्जर हत्याकांड में 6 और आरोपियों काे पकड़ा, अब तक 22 गिरफ्तार, 16 को भेजा जेल

189
Deva Gurjar Murder Case: कोटा पुलिस ने देवा गुर्जर हत्याकांड में 6 और आरोपियों काे पकड़ा, अब तक 22 गिरफ्तार, 16 को भेजा जेल

Deva Gurjar Murder Case: कोटा पुलिस ने देवा गुर्जर हत्याकांड में 6 और आरोपियों काे पकड़ा, अब तक 22 गिरफ्तार, 16 को भेजा जेल

अर्जुन अरविंद, कोटा: राजस्थान में कोटा के हिस्ट्रीशीटर और सोशल मीडिया पर देवा डॉन काेटा के नाम से कुख्यात देवा गुर्जर हत्याकांड में पुलिस ने 6 और आरोपियों को पकड़ा है। मामले में एसआईटी अब तक 22 हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से 16 हत्यारों को एसआईटी ने कोर्ट में पेश करके जेल पहुंचा दिया है। 6 हत्या आरोपियों को कोर्ट ने पुलिस को 22 अप्रैल तक रिमांड पर सौंपा है। जिन्हें एक दिन पहले रविवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया था। वहीं इस हत्याकांड में एक आरोपी भेरु गुर्जर अभी भी फरार चल रहा है। जिसकी एसआईटी और रावतभाटा पुलिस को तलाश है। उसकी धरपकड़ के लिए कोटा और रावतभाटा के जंगलों में दबिश दी जा रही है।

एसआईटी टीम के सदस्य जांच अधिकारी एडिशनल एसपी पारस जैन एनबीटी को बताया कि रविवार को 6 आरोपियों को कोटा और रावतभाटा क्षेत्र के जंगलों से पकड़ा गया है। उन्हें गिरफ्तार किया गया है। और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। हत्या कांड का अनुसंधान लगातार आगे बढ़ रहा है। हत्याकांड से जुड़े साक्ष्य जुटाए गए हैं। उनकी भी जांच चल रही है।
Kota news : घर का दरवाजा तोड़कर बदमाशों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी
ये 6 बदमाश पुलिस गिरफ्त में

एडिशनल एसपी पारस जैन ने बताया कि रविवार को जो 6 जने गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें गोपाल सिंह(उम्र 26 साल निवासी गांव रामपुरीया थाना चेचट कोटा ग्रामीण), लाला उर्फ नरेन्द्र सिंह (उम्र 35 साल निवासी गांव रामपुरीया थाना चेचट, कोटा ग्रामीण), हेमन्त पारेता (उम्र 24 साल निवासी गांव दावधकलां थाना रावतभाटा जिला चित्तौडगढ़), नानूराम (उम्र 40 साल निवासी गांव रामपुरीया थाना चेचट जिला कोटा ग्रामीण), कालूलाल (उर्फ सचिन उम्र 23 वर्ष निवासी गांव खेडारूदा थाना चेचट जिला कोटा ग्रामीण) और जुगराज (उम्र 22 वर्ष निवासी गांव हथोना थाना चेचट जिला कोटा ग्रामीण) शामिल हैं।
Deva Gurjar Murder Case: कोटा-रावतभाटा के जंगलों से दबोचे गए 7 आरोपी, देवा गुर्जर की हत्या के बाद से थे फरार
22 अप्रैल तक रिमांड पर 6 आरोपी
एसआईटी टीम के सदस्य अमर सिंह राठौड़ ने एनबीटी को बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी बाबू सिंह को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। वह अब तक रिमांड पर था। सोमवार 18 अप्रैल को उसका रिमांड खत्म हो गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। साथ ही 15 आरोपी भी जेल में हैं। सभी को चित्तौड़ जिले के बेगू जेल में रखा गया है। रविवार को जिन हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, उन 6 जनों को भी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी को 22 अप्रैल तक रिमांड पर सौंप दिया है।

देवा गुर्जर हत्याकांड की हत्या का Live वीडियो आया सामने, हत्यारों की शिनाख्त में साबित हो सकता है बड़ा सबूत

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News