Delhi Weather Update: चटख धूप में चढ़ा दिल्ली का पारा, अगले हफ्ते से होगा गर्मी का ‘मार्च’
स्काईमेट के अनुसार लॉन्ग रेंज के पूर्वानुमान के अनुसार मार्च 2023 इस बार भी काफी गर्म रहने वाला है। दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर रहने की उम्मीद है। उत्तर भारत के कुछ इलाकों में मार्च के पहले हफ्ते में हल्की बारिश हो सकती है। इससे यह अधिक नहीं बढ़ेंगा, लेकिन मार्च के दूसरे हफ्ते से शुष्क मौसम और तेज धूप निश्चित तौर पर तापमान को बढ़ाएगी।
हवा में घुला जहर, और बिगड़ेंगे हालात
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब बना हुआ है। रविवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 291 था, जबकि एक दिन पहले यह 230 था। कई इलाकों का एक्यूआई 300 से ऊपर यानी बहुत खराब स्तर पर पहुंच गया। 201 से 300 के बीच एक्यूआई हो, तो हवा खराब स्तर होता है। 300 से ऊपर होने पर यह बहुत खराब स्तर पर माना जाता है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी पुणे के मुताबिक, रविवार को साउथ ईस्ट पूर्व दिशा से आई हवाओं की स्पीड करीब 8 किलोमीटर प्रति घंटा थी और आसमान साफ था। 27 फरवरी को हल्के बादल होंगे और हवा की गति इतनी ही रहेगी। 27 फरवरी से 1 मार्च तक एयर क्वॉलिटी कुछ सुधरेगी, मगर हवा का खराब स्तर ही रहेगा। अगले 6 दिन हवा खराब स्तर पर ही रहेगी।
संडे को कैसा रहा मौसम
अधिकतम तापमान के साथ ही रविवार को न्यूनतम तापमान भी शनिवार की तुलना में दो डिग्री बढ़ गया और 12.9 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है। हवा में नमी का स्तर 31 से 95 प्रतिशत तक रहा। दिल्ली एनसीआर के सबसे गर्म इलाकों में रिज का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री, लोदी रोड का 32 डिग्री, फरीदाबाद का 32.8 डिग्री, नजफगढ़ का 32.4 डिग्री, पीतमपुरा का 32.9 और सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का 32.3 डिग्री रहा।