Delhi School: मायापुरी के नामी पब्लिक स्कूल के 62 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ी, पैरेंट्स ने बुलाई पुलिस

223
Delhi School: मायापुरी के नामी पब्लिक स्कूल के 62 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ी, पैरेंट्स ने बुलाई पुलिस

Delhi School: मायापुरी के नामी पब्लिक स्कूल के 62 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ी, पैरेंट्स ने बुलाई पुलिस

दिल्ली के स्कूल में लंच टाइम के बाद अचानक काफी बच्चों की तबीयत खराब हो गई। बच्चों के पैरेंट्स को स्कूल बुलाया गया, तो बच्चों की हालत देख पैरेंट्स ने पुलिस को कॉल कर दी। शुरुआती जांच को देखते हुए पुलिस का कहना है कि बुधवार शाम को कीटनाशक दवा के क्लास में छिड़काव की वजह से ऐसा हुआ है।

 

सांकेतिक तस्वीर

हाइलाइट्स

  • स्कूल ने कमरों में छिड़कवाई गई थी कीटनाशक दवा
  • उल्टी, चक्कर और आंखों में जलन से बच्चे हुए बेचैन
  • अंदेशा है कि हवा में दवा का खाने में भी पहुंचा असर
नई दिल्ली: मायापुरी इलाके के एक नामी पब्लिक स्कूल में गुरुवार दोपहर 60 से अधिक स्कूली बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने से अफरातफरी मच गई। ज्यादातर बच्चों को चक्कर, उल्टी, सिरदर्द, आंखों में जलन की शिकायत थी। स्कूल की तरफ से सभी बच्चों के अभिभावकों को जैसे ही फोन करके बुलाया गया। सभी अभिभावक बच्चों की चिंता में बदहवास हालत में पहुंचे। देखते ही देखते वहां हुजूम जमा हो गया। बच्चों को मेडिकल रूम के बाहर बिठाया हुआ था।

गैंग्स ऑफ तांडव, इमोर्टल लॉरेंस, राम दल… नामी स्कूलों के छात्रों ने बनाए गैंग, वर्चस्व की जंग का अखाड़ा बना प्रयागराज
बच्चों की हालत देख अभिभावक गुस्से में आ गए। अभिभावकों को पता चला कि खाना खाने के बाद ही बच्चों की तबीयत बिगड़ी है। अभिभावकों में से कइयों ने पीसीआर कॉल कर दी। मामला स्कूली बच्चों का पता चलते ही फौरन एसीपी, एसएचओ, पुलिस टीम पहुंच गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कूल के अंदर सभी कमरों में कीटनाशन दवाओं का छिड़काव कराया गया था। जिसके बाद ही बच्चों की तबीयत बिगड़ी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि स्कूल के रजिस्टर में 62 बच्चों को अस्पताल रेफर किए जाने की डिटेल दर्ज मिली है। हालांकि डीडीयू से 9 बच्चों का ही मेडिकल इमरजेंसी रिकॉर्ड मिला है।

Araria Food Poisoning: स्कूल के हॉस्टल में फूड पॉइजनिंग से 17 बच्चे बीमार, 9 छात्रों की हालत गंभीर
पुलिस अफसर के मुताबिक, गुरुवार दोपहर 12:37 पर कॉल मिली। अभिभावकों ने बताया कि स्कूल वालों ने कुछ खाना दिया था। जिसके बाद बच्चों की तबीयत खराब हो गई। छानबीन में पता चला कि मायापुरी रोड स्थित पब्लिक स्कूल में बुधवार दोपहर 2 बजे छुट्टी होने के बाद कीटशानक दावाओं का छिड़काव कराके कमरों को बंद कर दिया था। गुरुवार सुबह 7 बजे से बच्चे स्कूल आ गए। रोजाना की तरह 11 बजे दोपहर का खाना खाया। उसके बाद बच्चों की तबीयत खराब होने से रोने लगे। ज्यादातर बच्चे 1 से 5 वीं क्लास में पढ़ने वाले हैं। पुलिस जब पहुंची, उस समय सभी बच्चे स्कूल के ही ऑडिटोरियम में इकठ्ठा किए गए थे। बाद में बच्चों के अभिभावक आए और अपने साथ ले जाकर डॉक्टरों से ट्रीटमेंट कराया। जिन बच्चों को डीडीयू ले जाया गया, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने अभिभावकों की कंप्लेंट पर जांच कर रही है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link