Delhi News | BJP ने Delhi Police को बनाया कायर, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई पर बोलीं आतिशी | Navabharat (नवभारत)

9
Delhi News  | BJP ने Delhi Police को बनाया कायर, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई पर बोलीं आतिशी | Navabharat (नवभारत)

Delhi News | BJP ने Delhi Police को बनाया कायर, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई पर बोलीं आतिशी | Navabharat (नवभारत)

Loading

नई दिल्ली: दिल्ली के आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री आतिशी सिंह (Atishi ) ने रविवार को बीजेपी और दिल्ली पुलिस (Delhi Police ) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कल क्राइम ब्रांच के एक दर्जन अधिकारी अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे थे। वे केजरीवाल को ही ये नोटिस सौंपना चाहते थे। आज वही अधिकारी मेरे घर पहुंचे। 2-3 घंटे तक इंतजार किया और वे नोटिस को मुझे ही सौंपना चाहते थे। उन्होंने कहा कि हमें अधिकारियों से सहानुभूति है। 48 घंटे की नौटंकी के बाद क्राइम ब्रांच की टीम हमें सिर्फ एक चिट्ठी देकर गई है। आतिशी ने यह भी कहा कि BJP ने Delhi Police की इमेज कायर-डरपोक की बना दी है। 

दिल्ली की मंत्री ने कहा कि ये नोटिस न तो एफआईआर है न समन, न इसमें आईपीसी की कोई धारा है न सीआरपीसी की धारा है। क्राइम ब्रांच की टीम 48 घंटे की नौटंकी के बाद अरविंद केजरीवाल और मुझे एक चिट्ठी देकर गए हैं। उन्होंने कहा कि कोई सीएम या मंत्री डाक डेस्क पर बैठकर चिट्ठी रिसीव नहीं करता। आतिशी ने कहा कि इसमें पुलिसकर्मियों की गलती नहीं है, उनके राजनीतिक आका हमसे सवाल पूछना चाहते हैं।

केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी ने आगे कहा कि जिसने आम आदमी पार्टी के विधायकों को करोड़ों रुपए के ऑफर दिए, ये वही लोग हैं, जिन्होंने 2016 में उत्तराखंड में कांग्रेस के 9 विधायकों को कांग्रेस से तोड़कर बीजेपी में शामिल किया था। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने 2019 में गोवा में कांग्रेस के 17 में से 14 विधायक तोड़ लिए थे, उन्हीं लोगों ने आम आदमी पार्टी के विधायकों से संपर्क किया था।

यह भी पढ़ें

आप नेता आतिशी ने कहा कि जो लोग एकनाथ शिंदे और 11 अन्य विधायकों को तोड़ने आए थे, वे वही लोग हैं जो आप विधायकों को तोड़ने आए थे।’ उन्होंने यह भी कहा कि मैं क्राइम ब्रांच के प्रमुखों को बताना चाहती हूं कि आप उन लोगों को पहले से ही जानते हैं जो पिछले 7-8 वर्षों से (राज्यों में) विपक्षी सरकारों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जो आप विधायकों से संपर्क कर रहे हैं।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News