Delhi News: ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़कर ही आएं इंडिया गेट, ऑटो-टैक्सी और गाड़ियों के आने-जाने की गई नई व्यवस्था h3>
बस और मेट्रो यात्रियों के लिए व्यवस्था
मेट्रो से आने के लिए
सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट, मंडी हाउस, आईटीओ, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन जैसे नजदीकी मेट्रो स्टेशनों पर पहुंचकर वहां से या तो पैदल चलकर इंडिया गेट पहुंच सकते हैं या बस/ऑटो लेकर आ सकते हैं।
बस से आने के लिए
सी-हेक्सागन पर बड़ौदा हाउस, नैशनल स्टेडियम और नैशनल आर्ट गैलरी के पास बस स्टॉप बने हुए हैं, जहां से शहर के सभी प्रमुख इलाकों में आने-जाने के लिए डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की कई बसें नियमित अंतराल पर गुजरती हैं। लोग इन बसों के जरिए भी यहां आ-जा सकते हैं।
ऑटो-टैक्सी से आने-जाने के लिए
अगर लोग ऑटो या कैब का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो तिलक मार्ग रेडियल, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग रेडियल, केजी मार्ग रेडियल, शाहजहां रोड रेडियल और नैशनल स्टेडियम के सामने वॉर मेमोरियल के गेट के पास पिक एंड ड्रॉप पॉइंट बनाए गए हैं। यहां पर लोग ऑटो-टैक्सी से उतरकर अंदर जा सकते हैं या घूमने के बाद यहां आकर ऑटो-टैक्सी ले सकते हैं। सभी ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों से भी अपील की गई है कि वो इन चिह्नित जगहों पर ही सवारियों को उतारें या पिक करें और अपनी गाड़ियों को इस तरह से खड़ा ना करें, जिससे कि दूसरा ट्रैफिक डिस्टर्ब हो।
प्राइवेट व्हीकल से आने-जाने के लिए
अगर आप अपनी गाड़ी लेकर इंडिया गेट पहुंच रहे हैं, तो सड़क किनारे पार्किंग करने से बचें। ऐसे में या तो आपकी गाड़ी का चालान कट सकता है या उसे क्रेन से उठाकर जब्त किया जा सकता है। इंडिया गैट पर सी हेक्सागन और कर्तव्य पथ की रेडलाइट के दोनों ओर वाणिज्य भवन और रक्षा भवन के पीछे अधिकृत पार्किंग स्थल बने हुए हैं। इनकी एंट्री सी-हेक्सागन या मान सिंह रोड की तरफ से है। यहां लोग पेड पार्किंग में अपनी गाड़ियां पार्क कर सकते हैं। इसके अलावा भैरों मंदिर या खान मार्केट की पार्किंग में भी गाड़ी पार्क करके पैदल इंडिया गेट पहुंच सकते हैं।
पैदल चलने वाले ध्यान रखें
ट्रैफिक पुलिस ने पैदल चलने वालों से भी अपील की है कि वे सी-हेक्सागन पर चलती गाड़ियों के बीच से सड़क पार न करें, बल्कि जहां पर जेब्रा कॉसिंग्स बनी हुई हैं, वहीं से सड़क पार करें। सी-हेक्सागन पर तिलक मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, शाहजहां रोड और केजी मार्ग के मोड़ पर ये जेब्रा क्रॉसिंग्स बनी हुई हैं। लोगों को लेफ्ट साइड के फुटपाथ पर चलकर जाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा कर्तव्य पथ के लॉन्स और इंडिया गेट लॉन्स के बीच आने-जाने के लिए भी रेडलाइट के दोनों ओर बने सब-वे से रोड क्रॉस करने की अपील की गई है, ताकि ट्रैफिक डिस्टर्ब ना हो।