Delhi New Cabinate: दिल्ली की वजारत में चमका कपूरथला का नाम, कैबिनेट मंत्री बने आशीष सूद का खास नाता h3>
{“_id”:”67b7177db8fe3baa7c04038a”,”slug”:”ashish-sood-has-connection-with-kapurthala-in-delhi-new-cabinet-2025-02-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Delhi New Cabinate: दिल्ली की वजारत में चमका कपूरथला का नाम, कैबिनेट मंत्री बने आशीष सूद का खास नाता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आशीष सूद के साथ उमेश शारदा। – फोटो : संवाद
विस्तार
दिल्ली में ‘रेखा’ राज की नई वजारत में पंजाब के कपूरथला का नाम भी चमका है। वजीर बने 58 वर्षीय व्यवसायी आशीष सूद की जड़े कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी रोड स्थित गांव शेखूपुर से जुड़ी हैं। बेशक, आशीष सूद का जन्म दिल्ली में हुआ है, लेकिन उनके दादा जी शेखूपुर में रहते थे और उनके पिता जी का जन्म शेखूपुर में हुआ। यहीं से उन्होंने दिल्ली प्रस्थान किया। गांव शेखूपुर के रहने वाले भाजपा के पूर्व प्रदेश सचिव, पूर्व नगर सुधार ट्रस्ट चेयरमैन और मौजूदा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमेश शारदा से आशीष सूद के बेहद नजदीकी संबंध हैं। आशीष सूद को दिल्ली की नई भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।
Trending Videos
वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश शारदा ने उनके साथ बिताए पलों की बात साझा करते हुए बताया कि 2014 में जब वह विधानसभा अमृतसर वेस्ट छेहरटा के प्रभारी थे तो उस समय पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली के चुनाव कैंपेन के दौरान उनकी पहली बार आशीष सूद से मुलाकात हुई थी। उस समय जब उन्होंने अपना परिचय दिया तो आशीष सूद बोले…शारदा जी…मैं पिछों कपूरथला दा ही हां…। यह सुनते ही वह हैरान हो गए और उनके साथ बातचीत का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि समय का पता ही नहीं चला। वह अमृतसर कैंपेन के बाद पहली बार कपूरथला आए तो वह खुद उनके साथ गांव शेखूपुर में सूदां मोहल्ला में उनका पैतृक घर ढूंढने के लिए गए। जहां पर शेखूपुर के पुराने श्रीनाथ सूद से मुलाकात करके उनका घर ढूंढा।
उमेश शारदा ने बताया कि आशीष सूद ने उस समय शेखूपुर स्थित माता भद्रकाली मंदिर और श्री सत्यनारायण मंदिर में शीश नवाया। अभी भी उनसे फोन पर बातचीत होती है। 2014 के बाद दूसरी बार आशीष सूद 2016 में कपूरथला उनके घर पर दूसरी बार आए। उन्होंने बताया कि आशीष सूद को अपनी जड़ों से बेहद प्यार है और वह जमीन से जुड़े लोगों के नेता है। अब कैबिनेट मंत्री बनने से वह जनता के हितकारी कार्यों को बखूबी निभाएंगे। उन्होंने बताया कि आशीष सूद के जीतने के बाद उन्होंने फोन पर बधाई दी। उन्होंने इच्छा जाहिर की है कि मंत्री पद ग्रहण करने के लिए बाद माता भद्रकाली मंदिर में नतमस्तक आएं।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – PunjabNews