Delhi Metro: अब दिल्ली मेट्रो में भीख मांगते किन्नर का वीडियो सामने आया, भड़के लोगों ने DMRC को कहा भला-बुरा h3>
6 जुलाई को सुबह साढ़े 11 बजे पोस्ट किए गए इस वीडियो को 42 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसे काफी रीट्वीट भी किया जा रहा है। डीएमआरसी ने युवक को रिप्लाई करते हुए कोच नंबर देने के लिए कहा है और लिखा है कि प्लीज कोच नंबर दे। कोच नंबर मेट्रो के अंदर और बाहर दोनों जगह लिखा होता है। डीएमआरसी ने रेफरेंस के लिए इमेज भी अटैच की है कि कोच नंबर कहां लिखा होता है।
इस पर डीएमआरसी को जवाब देते हुए करण ने लिखा है कि हमें कोच नंबर का पता नहीं है और कोई कोच नंबर कैसे याद रख सकता है। करण ने बताया कि यह वीडियो दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन के महिला कोच का है और इसे उनकी दोस्त ने शूट किया है। उनकी दोस्त ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक यह वाकया सुबह 9.30 बजे के आसपास का है और रेड लाइन के शहीद स्थल से दिलशाद गार्डन रूट पर मेजर मोहित शर्मा स्टेशन के पास हुआ।
इस वीडियो पर कई दूसरे यूजर्स दिल्ली मेट्रो प्रशासन पर काफी भड़के हुए नजर आए। एक यूजर ने लिखा है कि मेट्रो में अब रोज नया तमाशा देखने को मिल जाता है.. चौराहे पर लाल बत्ती पर रुके होने का अहसास हो रहा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि यह क्या बकवास हो रहा है इस देश में? कोई यूजर कह रहा है कि यह तो मुंबई लोकल बन गई है तो कोई कह रहा है कि यही देखना रह गया था।
वहीं, कुछ यूजर डीएमआरसी के जवाब देने और कोच नंबर मांगने के तरीके पर भी भड़क गए। एक यूजर ने शिकायतकर्ता से ही कोच नंबर मांगने पर दिल्ली मेट्रो को लताड़ लगाते हुए लिखा कि मेट्रो में इतने सारे सीसीटीवी किस लिए लगा रखे हैं और इन्हें मॉनिटर करने के लिए इतने लोगों को क्यों रखा हुआ है। यूजर ने मेट्रो से सवाल किया कि आप इन लोगों को सैलरी भी देते होंगे। शिकायतकर्ता ने आपको घटना की जानकारी दी क्या इतना काफी नहीं है।