Delhi Meerut Expressway: नक्शे के विपरीत ट्रैफिक पुलिस ने DME पर दे दी नई एंट्री, टोल वसूलने में आ रही दिक्कत h3>
अखंड प्रताप सिंह, गाजियाबाद: दिल्ली से मेरठ के बीच बने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर अब नया विवाद शुरू हो गया है। यह विवाद ट्रैफिक पुलिस और एनएचएआई के अधिकारियों के बीच है। जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने डीएमई के डिजाइन के विपरीत जाकर लगे हुए सीमेंटेड बैरियर को हटाकर नया प्रवेश दे दिया है। इसकी वजह से एनएच-9 का ट्रैफिक मनमाने तरीके से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चला जाता है। इस बात को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों और ट्रैफिक पुलिस के बीच विवाद दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने यहां से लगे सीमेंटेड बैरियर को हटाया तो एनएचएआई के अधिकारियों ने उसे फिर बंद करवा दिया लेकिन कुछ दिन पहले ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर इस बैरियर को हटाकर डीएमई पर प्रवेश को खोल दिया है। फिलहाल एनएचएआई के अधिकारी इस मामले पर अब उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह के मनमाने प्रवेश दिए जाने से डीएमई का पूरा टोल वसूली का सिस्टम प्रभावित हो रहा है। हादसे की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
रोकने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस ने जबरन डीएमई पर एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने कट खोल दिया है। इससे टोल वसूली का पूरा सिस्टम प्रभावित हो रहा है। अब इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बातचीत की जाएगी।
अरविंद कुमार, प्रॉजेक्ट डायरेक्टर, डीएमई
यह आ रही है दिक्कत
एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे पर निश्चित जगह पर प्रवेश और निकासी का इंतजाम किया गया है। ऐसे में मनमानी तरीके से प्रवेश दिए जाने से टोल वसूली की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। इस अवैध कट से वाहनों के प्रवेश करने से सिस्टम पकड़ ही नहीं पता है कि गाड़ी किस पॉइंट से डीएमई पर चढ़ी है। इससे टोल वसूली में गड़बड़ी हो रही है। एनएचएआई का दावा है कि इस अवैध कट से हर रोज 400 से 500 वाहन गुजर रहे हैं।
बढ़ सकती है यह दिक्कत
– दिल्ली से 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से कोई गाड़ी आ रही है, अचानक उसके सामने अवैध कट से कोई कार आती है तो हादसे की संभावना काफी बढ़ जाती है।
– इस अवैध कट से प्रवेश करने पर पता ही नहीं चलेगा कि वाहन कहां से डीएमई पर प्रवेश किया।
– टोल टैक्स में गड़बड़ी होने पर काशीपुर टोल प्लाजा पर कई बार जाम की नौबत बन जाती है।
बनेगा परमानेंट स्ट्रक्चर
एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि जब चिपियाना बुजुर्ग के पास आरओबी तैयार नहीं था तो ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए यहां पर परमानेंट ढांचा नहीं बनाया गया था लेकिन आने वाले कुछ दिनों में यहां पर परमानेंट ढांचा बनाया जाएगा। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस की मनमानी नहीं चल पाएगी।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
रोकने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस ने जबरन डीएमई पर एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने कट खोल दिया है। इससे टोल वसूली का पूरा सिस्टम प्रभावित हो रहा है। अब इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बातचीत की जाएगी।
अरविंद कुमार, प्रॉजेक्ट डायरेक्टर, डीएमई
यह आ रही है दिक्कत
एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे पर निश्चित जगह पर प्रवेश और निकासी का इंतजाम किया गया है। ऐसे में मनमानी तरीके से प्रवेश दिए जाने से टोल वसूली की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। इस अवैध कट से वाहनों के प्रवेश करने से सिस्टम पकड़ ही नहीं पता है कि गाड़ी किस पॉइंट से डीएमई पर चढ़ी है। इससे टोल वसूली में गड़बड़ी हो रही है। एनएचएआई का दावा है कि इस अवैध कट से हर रोज 400 से 500 वाहन गुजर रहे हैं।
बढ़ सकती है यह दिक्कत
– दिल्ली से 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से कोई गाड़ी आ रही है, अचानक उसके सामने अवैध कट से कोई कार आती है तो हादसे की संभावना काफी बढ़ जाती है।
– इस अवैध कट से प्रवेश करने पर पता ही नहीं चलेगा कि वाहन कहां से डीएमई पर प्रवेश किया।
– टोल टैक्स में गड़बड़ी होने पर काशीपुर टोल प्लाजा पर कई बार जाम की नौबत बन जाती है।
बनेगा परमानेंट स्ट्रक्चर
एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि जब चिपियाना बुजुर्ग के पास आरओबी तैयार नहीं था तो ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए यहां पर परमानेंट ढांचा नहीं बनाया गया था लेकिन आने वाले कुछ दिनों में यहां पर परमानेंट ढांचा बनाया जाएगा। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस की मनमानी नहीं चल पाएगी।