Delhi Fire: फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

242
Delhi Fire: फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

राजधानी दिल्ली के प्रताप नगर  (Pratap Nagar Delhi) इलाके में तड़के सुबह एक फैक्ट्री में आग लग गई, जहां करीब 40 मजदूर काम कर रहे थे. करीब 28 गाड़ियां मौके पर पहुंच आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. 1 की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: क्या भारत में बढ़ते कोरोना को लेकर लॉकडाउन एक बार फिर लग सकता है?

आग बुझाने के प्रयास जारी

जानकारी के मुताबिक तड़के सुबह आग लगी. DFS की करीब 28 गाड़ियां मौके पर पहुंच आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. दमकल विभाग के मुताबिक, फैक्ट्री में एक जला हुआ शव मिला है. दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘आग तड़के करीब 3.47 बजे लगी. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. स्थिति नियंत्रण में है.’

Source link