Delhi Crime News: दिल्‍ली के सोनिया विहार में पुजारी को पीटकर मार डाला, भीड़ ने आरोपी को पीटा

96
Delhi Crime News: दिल्‍ली के सोनिया विहार में पुजारी को पीटकर मार डाला, भीड़ ने आरोपी को पीटा

Delhi Crime News: दिल्‍ली के सोनिया विहार में पुजारी को पीटकर मार डाला, भीड़ ने आरोपी को पीटा

Delhi Latest News: पूर्वोत्तर दिल्ली के सोनिया विहार क्षेत्र में 22 साल के युवक ने पैसों के विवाद में 62 वर्षीय पुजारी की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पीटा जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती है।

 

Delhi News: सोनिया विहार इलाके में एक सनसनीखेज वाकया हुआ है। एक पुजारी को पीट-पीटकर मार दिया गया। आरोप जिस युवक पर है वह मानसिक तौर पर बीमार बताया जा रहा है। वह वहीं रहता था, वहीं से कुछ खाने को मिल जाता था, कुछ काम करने के बदले रुपये मिल जाते थे, लेकिन उसी मंदिर के पुजारी पर उसने पेड़ के मोटे तने से हमला कर दिया। 62 साल के सोनी राम जब तक अचेत नहीं हो गए, तब तक आरोपी उन्हें मारता रहा। शोर-शराबा सुनकर इलाके के लोग जाग गए। उन्होंने पुजारी को पिटता देखकर आरोपी सोनू भट्ट की भी पिटाई कर दी। बुधवार देर शाम अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। गुरुवार सुबह खबर लिखे जाने तक आरोपी का अस्पताल में इलाज जारी था। उसकी हालत खतरे से बाहर थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

दिल्ली में पुजारी को युवक ने पीटा

बुधवार सुबह 5:40 बजे सोनिया विहार पुलिस को सूचना मिली कि ढाई पुस्ते के पास एक पुजारी को युवक ने पीट दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि घायल को जग प्रवेश चंद अस्पताल ले जाया गया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि सोनू भट्ट नाम के एक युवक ने पुजारी सोनी राम को पीटा था। उसके बाद सोनू भट्ट को लोगों ने पीट दिया। सोनू को सिविल लाइंस स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। उधर, हालत नाजुक होने के चलते सोनी राम को जग प्रवेश चंद अस्पताल से जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया। हालांकि तब तक वह बयान देने की स्थिति में नहीं थे। देर शाम अस्पताल से सूचना मिली कि सोनी राम ने दम तोड़ दिया है। इसके बाद हत्या का केस दर्ज किया गया।

आरोपी सोनू का कोई ठिकाना नहीं

सोनी राम सोनिया विहार तीसरे पुस्ते पर रहते थे। वह पास के एक मंदिर में पुजारी थे। वहीं आरोपी सोनू का कोई ठिकाना नहीं है। बेघर है। ज्यादातर वह मंदिर पर या उसके आस-पास कहीं भी सो जाता है। मंदिर और आस-पास के लोगों के छोटे-मोटे काम कर देता है, जिसके बदले में उसे वहीं कुछ खाने को या पैसे मिल जाते हैं।

चाचा ने भतीजी को किडनैप करने भेजा था, देखिए फेल हुए तो उल्‍टे पांव भागे बदमाश


काम को लेकर ही हुई बहस के बाद झड़प

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इलाके के लोगों से पता चला है कि आरोपी की पुजारी से किसी काम को लेकर ही बहस हुई थी। बहस के बाद दोनों के बीच झड़प हो गई थी। इसी बीच आरोपी किसी पेड़ का कोई मोटा तना उठाकर लाया और पुजारी पर टूट पड़ा।

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज क‍िया
डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली संजय सेन ने कहा क‍ि पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान यह सामने आया है कि सोनू भट्ट मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है। वह मृतक को जानता था। मामले की जांच जारी है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : priest murdered in delhi sonia vihar, accused arrested
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link