Delhi Coronavirus News: दिल्ली में एक हफ्ते में अस्पतालों में कोरोना मरीज की भीड़, ICU में 2 और ऑक्सीजन सपोर्ट पर 3 गुना तक बढ़ा आंकड़ा

214
Delhi Coronavirus News: दिल्ली में एक हफ्ते में अस्पतालों में कोरोना मरीज की भीड़, ICU में 2 और ऑक्सीजन सपोर्ट पर 3 गुना तक बढ़ा आंकड़ा

Delhi Coronavirus News: दिल्ली में एक हफ्ते में अस्पतालों में कोरोना मरीज की भीड़, ICU में 2 और ऑक्सीजन सपोर्ट पर 3 गुना तक बढ़ा आंकड़ा

नई दिल्ली: कुछ दिनों से दिल्ली में एडमिट होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है। हालांकि यह उछाल ज्यादा नहीं है लेकिन यह आंकड़ा सावधान रहने का इशारा कर रहा है। खासकर वे लोग जिन्हें दूसरी कोई गंभीर बीमारी या लाइफस्टाइल डिजीज हैं। इस महीने की शुरुआत से दिल्ली में केस बढ़ना शुरू हुए थे। अप्रैल के मध्य तक अस्पतालों में मरीजों की संख्या में कुछ बढ़त देखी गई। 14 से 20 अप्रैल के बीच अस्पतालों में कोरोना के महज 48 मरीज भर्ती हुए लेकिन इसके पिछले हफ्ते यानी 7 से 13 अप्रैल के आंकड़ों के मुकाबले यह 12 गुना तक ज्यादा हैं। इस दौरान अस्पतालों में महज 4 नए मरीज भर्ती किए गए थे। अब 21 से 27 अप्रैल के बीच अस्पतालों में 57 मरीज एडमिट किए गए है। यह इसके पिछले हफ्ते से 18 प्रतिशत ज्यादा हैं।

दिल्ली में बढ़े कोरोना मरीज
दूसरी तरफ आईसीयू और ऑक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों की संख्या में वृद्धि है। 7 से 13 अप्रैल के बीच आईसीयू में 4 और ऑक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों की संख्या शून्य थी लेकिन अगले हफ्ते यानी 14 से 20 अप्रैल के बीच आईसीयू में 12 और ऑक्सीजन सपोर्ट पर 11 मरीजों भर्ती हुए। 21 से 27 अप्रैल के बीच इनमें और वृद्धि दर्ज की गई। आईसीयू में 26 और ऑक्सीजन सपोर्ट पर 32 नए मरीजों को भर्ती किया गया जो इससे पहले हफ्ते के मुकाबले कई गुना है।

हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट
अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने पर दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार कह रहा है कि यह मरीज सीधे कोरोना की वजह से भर्ती नहीं हो रहे हैं बल्कि दूसरी बीमारियों के चलते इन्हें भर्ती होना पड़ रहा है। चूंकि भर्ती के समय कोविड जांच का नियम है इसलिए जांच में कई मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं। इस वक्त दिल्ली के अस्पतालों में कुल कोरोना मरीजों की बात करें तो इनकी संख्या 148 है। इनमें से 129 कोरोना संक्रमित हैं और 19 कोरोना संदिग्ध। दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए 9,390 बेड रिजर्व हैं जिसमें से 1.58 प्रतिशत बेड भरे हुए हैं और 98 प्रतिशत से ज्यादा खाली हैं।

7 से 13 अप्रैल के बीच अस्पताल में भर्ती हुए मरीज

कोरोना संक्रमित मरीज: 4

आईसीयू में मरीज: 4

ऑक्सीजन सपोर्ट पर: 0

वेंटिलेटर पर मरीज: -1

14 से 20 अप्रैल के बीच अस्पताल में भर्ती हुए मरीज

कोरोना संक्रमित मरीज: 48

आईसीयू में मरीज: 12

ऑक्सीजन सपोर्ट पर: 11

वेंटिलेटर पर मरीज: 5

21 से 27 अप्रैल के बीच अस्पताल में भर्ती हुए मरीज

कोरोना संक्रमित मरीज: 57

आईसीयू में मरीज: 26

ऑक्सीजन सपोर्ट पर: 32

वेंटिलेटर पर मरीज: -4



Source link