Delhi Capitals vs UP Warriorz LIVE, WPL 2023: यूपी वॉरियर्स ने जीता टॉस, दिल्ली कैपिटल्स को मिली बल्लेबाजी
DCW vs UPW Live Match: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की भिड़ंत हो रही है। दोनों टीम नवी मुंबई की डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में आमने-सामने हैं। यूपी ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। दोनों टीमों की कमान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के हाथों में है। दिल्ली की अगुवाई मेग लैनिंग कर रही हैं जबकि यूपी की बागडोर एलिसा हीली के पास है। दोनों टीम टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेलने के लिए उतरेंगी। दिल्ली ने अपना पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रन से शिकस्त दी। वहीं, यूपी ने गुजरा जायंट्स को 3 विकेट से हराया। दिल्ली और यूपी की नजर अब अपने विजयी अभियान को जारी रखने पर होगी।
7:00 PM यूपी ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। यूपी ने एक बदलाव किया है। यूपी ने ग्रेस हैरेिस की शबनम इस्माइल को मौका दिया है। हैरेिस ने पिछले मैच में तूफानी फिफ्टी जड़ी थी।
6:50 PM दिल्ली-यूपी की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, मारिजैन कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस।
यूपी: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।
6:40 PM दिल्ली कैपिटल्स का डब्ल्यूपीएल स्क्वॉड
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, मारिजैन कप्प, तान्या भाटिया, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस, जसिया अख्तर, स्नेहा दीप्ति, लौरा हैरिस, पूनम यादव, मिन्नू मणि, अपर्णा मंडल, जेमिमाह रोड्रिग्स, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, तीता साधु।
6:35 PM यूपी वॉरियर्स का डब्ल्यूपीएल स्क्वॉड
एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, पार्शवी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, शबनम इस्माइल, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव।
6:30 PM नमस्कार! महिला प्रीमियर लीग 2023 का पांचवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाना है। दिल्ली और यूपी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है।