Delhi Book Fair 2023: नई दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर में लौटी पहले वाली रौनक, मेट्रो से भी मिल रहे टिकट
बच्चों ने भी दिखाई किताबों में दिलचस्पी
हॉल नं. 3 में बच्चों की पुस्तकों के प्रकाशकों के स्टॉलों पर पिक्चर स्टोरी बुक काफी संख्या में हैं। चाइल्ड स्टोरी भी बच्चे और उनके माता-पिता चाव से देख रहे थे। मेले में परिवार और ग्रुप के साथ भी बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमी आ रहे हैं। प्राइमरी स्कूल स्तर के बच्चों की संख्या कम थी, लेकिन पुस्तकों में उनकी रुचि आकर्षण का केंद्र बनी रही। वे पुस्तकों के कुछ पन्ने पलटने के बाद ही उसे खरीदने के लिए अपने माता-पिता से कहते थे।
फेयर में काफी कुछ है। कई इंटरेस्टिंग बुक्स हैं। लंबे समय बाद लिटररी बुक्स देखने का मौका मिला है।
आर्यन जिंदल, आईआईटी दिल्ली स्टूडेंट
नई दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर: मेट्रो से भी मिलेगी टिकट
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने नई दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर की टिकट खरीदने के लिए कुछ मेट्रो स्टेशनों में व्यवस्था की है। इसमें दिलशाद गार्डन, रिठाला (रेड लाइन), जहांगीरपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, कश्मीरी गेट, राजीव चौक, दिल्ली हाट, आईएनए, हुड्डा सिटी सेंटर (येलो लाइन), नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, नोएडा सेक्टर-52, इंद्रप्रस्थ, सुप्रीम कोर्ट, राजेंद्र प्लेस, कीर्ति नगर (ब्लू लाइन) और आईटीओ (वायलेट लाइन) शामिल हैं। टिकट प्रति व्यस्क 20 रुपये और 10 रुपये प्रति बच्चा है।
मुझे यहां आना अच्छा लगा है। मेरी पसंद की काफी बुक्स हैं। खरीदी भी है। वेरी गुड।
रायन कुमार, नोएडा के स्कूल में क्लास-4 का छात्र
नक्षत्र मेला भी हुआ शुरू
बुक फेयर के साथ ही हॉल नं. 7 में शुरू हुआ 18वां नक्षत्र मेले का आईटीपीओ के सीएमडी प्रदीप सिंह खरोला ने दीप जलाकर उद्घाटन किया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ज्योतिष और आयुष विशेषज्ञ मौजूद थे। मेले में ज्योतिष की विभिन्न विधाओं के 70 से अधिक स्टॉलों में लोग ज्योतिष के जानकारों से संपर्क करके अपनी समस्याओं का हल जानने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं।