Deepika Padukone और उनकी मैनेजर की चैट आई सामने, कंगना ने कसा तंज

537
Deepika Padukone और उनकी मैनेजर की चैट आई सामने, कंगना ने कसा तंज

मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्‍स एंगल में अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) बॉलीवुड अभिनेत्रियों सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए समन भेजेगी. इसी कड़ी में एक और नया नाम दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का जुड़ गया है. दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश का एक चैट सामने आया है जो तकरीबन तीन साल पुराना है.

28 अक्टूबर 2017
दीपिका – तुम्हारे पास माल है ?
करिश्मा – हां, लेकिन घर पर. मैं बांद्रा में हूं.
करिश्मा – अगर तुम कहो तो मैं अमित से पूछ सकती हूं.
दीपिका – हां….
दीपिका – प्लीज…….
करिश्मा – अमित के पास है. वह लेकर जा रहा है.
दीपिका – हैश ना?
दीपिका – वीड नहीं.
करिश्मा – हां, हैश…
करिश्मा – तुम कोको कब तक आ रही हो ?
दीपिका – 11:30/12:00ish
दीपिका – Shal वहां कब तक है ?
करिश्मा – उसने शायद 11:30 कहां क्योंकि उसे 12 बजे तक दूसरी जगह जाना है.

इस चैट में ‘कोको’ नाम का इस्तमाल किया गया है जोकि कमला मिल्स में एक रेस्तरां है.

Deepika Padukone की मैनेजर को NCB ने भेजा समन, ड्रग्स मामले से जुड़ा तार

दीपिका के नाम की चर्चा होने के बाद कंगना ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने ट्वीट किया, ‘अवसाद, नशीली दवाओं के दुरुपयोग का परिणाम है. जिस कथित उच्च समाज में अमीर स्टार बच्चों के उत्तम दर्जे का होने का दावा किया जाता है और उनकी अच्छी परवरिश होती है, वह अपने मैनेजर से पूछते हैं- माल है क्या?’

NCB ने सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा और सेलिब्रिटी मैनेजर श्रुति मोदी से ड्रग्स से जुड़े मामले में पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. एनसीबी ने ड्रग्स से संबंधित कथित चैट के लिए साहा से पांच घंटे तक पूछताछ की गई है. एनसीबी के एक सूत्र ने कहा कि साहा से कई अन्य हस्तियों के साथ उनकी ड्रग चैट के बारे में भी पूछताछ की गई है.

खबरें पढ़ें:जानिए क्या है जनसंख्या नियंत्रण कानून?

Source link