CANNES फिल्म फेस्टिवल के अपने दूसरे दिन बोल्ड अंदाज़ में नज़र आयीं दीपिका पादुकोण

220

71 वें CANNES फिल्म फेस्टिवल का मेला फ्रांस में लग चूका है l विश्व भर से तमाम सितारें इस मेले में अपनी चमक बिखेर रहे है l तो भला हमारे बॉलीवुड सेलेबस कैसे पीछे रह सकते है l हमने आपको बताया था कि बॉलीवुड की महारानी पद्मावती यानी दीपिका पादुकोण अपने लुक्स से cannes फिल्म फेस्टिवल की शोभा बढ़ा रही है l कल दीपिका का cannes में दूसरा दिन था l cannes में अपने पहले दिन ही दीपिका ने अपने रेड कारपेट लुक से खूब वाहवाही बटोरी l

cannes रेड कारपेट की फ्लेमिंगो बनी बॉलीवुड की पद्मावती
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 में लॉरियाल पैरिस की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैंl cannes में अपने पहले दिन जौराद मौरानी के ब्राइडल गाउन में रेड कारपेट पर जलवे बिखेरने के बाद ,दूसरे दिन दीपिका ने आशी स्टूडियो का बोल्ड पिंक गाउन चुना l इस आउटफिट के साथ उन्होंने अपना लुक बोल्ड मेकअप और हाई बन के साथ कम्पलीट कियाl दीपिका का यह cannes रेड कारपेट लुक काफी एक्सपेरिमेंटल और बोल्ड था l कई इंटरनेशनल मैगज़ीनस ने दीपिका के लुक की जैम कर तारीफ़ की l इस तरह के बोल्ड और एक्सपेरिमेंटल ऑउटफिट को दीपिका ने बहुत ही कॉंफिडेंट और सहजता के साथ कैरी किया l अपने ज़बरदस्त कॉन्फिडेंस से उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगो को अपना मुरीद बना दिया l

हर लुक में ढाया कहर
cannes में दीपिका ने अपने दिन की शुरुवात बहुत कैज़ुअल लुक के साथ की , अपने दूसरे लुक के लिए वह पर्पल रंग के एक सूट में नज़र आयीं जिसमे वह बिज़नेस वीमेन लग रही थीं l लॉरियाल पैरिस के फोटो शूट के लिए उन्होंने एक मेटेलिक ग्रीन गाउन को चुना l जिसमें वह काफी फ्रेश और खूबसूरत नज़र आयीं l

कंगना नज़र आयीं कैट लुक में नज़र 
दीपिका पादुकोण के साथ -साथ , बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत का भी कल cannes में दूसरा दिन था l उन्होंने शिमरी कैट ड्रेस को अपने रेड कारपेट लुक के लिए चुना l आपको बता दें कि दीपिका की तरह कंगना भी cannes फिल्म फेस्टिवल 2018 में लॉरियाल पैरिस के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी l

ऐश्वर्या और सोनम का इंतज़ार
बता दें, इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण,कंगना रनौत,हूमा कुरैशी, मलिका शेरावत जैसे सितारे नजर आएl जिसके बाद 12 और 13 मई को एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन 17वीं बार कान्स के रेड कारपेट पन नजर आएंगी. 14 और 15 मई को सोनम कपूर कान्स में शादी के पहली बार नजर आएंगी और इस वजह से उनके लुक को देखने के लिए फैन्स काफी बेताब हैंl