Debina Gurmeet Daughter: बेटी को पैदा होते ही हो गई थी ये बीमारी, फूट-फूटकर रोने लगे थे देबिना-गुरमीत

153
Debina Gurmeet Daughter: बेटी को पैदा होते ही हो गई थी ये बीमारी, फूट-फूटकर रोने लगे थे देबिना-गुरमीत


Debina Gurmeet Daughter: बेटी को पैदा होते ही हो गई थी ये बीमारी, फूट-फूटकर रोने लगे थे देबिना-गुरमीत

Debina Gurmeet Daughter: एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) हाल ही में मां बनीं और इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. लेकिन हाल ही में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को पैदा होने के बाद ही एक गंभीर बीमारी हो गई थी, जिसे जानकर गुरमीत और देबिना दोनों सदमे में आ गए थे.

बेटी को इनक्यूबेटर में रखा गया

गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) इसी महीने बेटी के पेरेंट्स बने हैं. बेटी के जन्म के बाद से ही देबिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. वह बेटी की परवरिश से जुड़ी अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. देबिना ने बताया कि जन्म के बाद उनकी बेटी को पीलिया हो गया था. इस कारण उन्हें इनक्यूबेटर में रखा गया है. 

बेटी को हो गया था पीलिया

वीडियो में देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने बताया कि उनकी बेटी का ब्लड टेस्ट किया गया. इसमें उनके पीलिया का लेवल 19 (बेहद खतरनाक) था. इसके बाद बिली लाइट इनक्यूबेटर में रखा गया. देबिना ने कहा, ‘बच्चे ने अभी डाइपर पहना हुआ था और उसकी आंखों पर पट्टी लगाई थी ताकि रोशनी के जरिए उनके आंखों में तकलीफ नह हो. लियाना को दो बिली लाइट के नीचे रखा गया. मैं बेहद तकलीफ में थीं और काफी ज्यादा परेशान थीं. जब गुरमीत को लगा कि कुछ गड़बड़ी है और लियाना की आंखें पीली हो गई है. हमें बुरा लग रहा था कि हम डॉक्टर के पास पहले क्यों नहीं आए. 

दिन भर सोती है बच्ची

देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) आगे कहती हैं, ‘सबने हमें दिलासा दिया कि वह ठीक हो जाएगी. हमें बताया गया कि 90 फीसदी बच्चे या तो पीलिया के साथ पैदा होते हैं, या फिर उन्हें पैदा होने के बाद पीलिया हो जाता है. अगले दिन बेटी के पीलिया का लेवल गिरकर 10 हो गया.’ वहीं, देबिना ने कहा कि डॉक्टर का कहना है कि उनकी बेटी वह एक रानी की तरह सोएगी. आप इन्हें गोवा ले जा सकते हैं. ये काफी आरम करेंगी. बेटी रोती नहीं है और 24 घंटे सोती रहती हैं.  

 

 

फूट-फूटकर रोए थे गुरमीत-देबिना

देबिना (Debina Bonnerjee) ने इससे पहले ई टाइम्स से बातचीत में कहा था कि, ‘मैंने और गुरमीत ने जब अपनी बेटी को पहली बार देखा तो हम फूट-फूटकर रोने लगे थे. खुशियों के हमारे आंसू रुक नहीं रहे थे. दोनों दादा-दादी, नाना-नानी खुश हैं.’ गुरमीत चौधरी ने वीडियो साझा करते हुए फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की थी. गुरमीत ने लिखा था, ‘अत्यंत कृतज्ञता के साथ हम इस दुनिया में अपनी बेबी गर्ल का स्वागत करते हैं. 3.4.2022 आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद. प्यार और आभार गुरमीत और देबिना.’  

यह भी पढ़ें- नोरा ने ट्रांसपैरेंट ड्रेस में दिखाया कातिलाना फिगर, कमेंट सेक्शन में लग गई आग!

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link