DC vs RR: दमदार बैटिंग, कमाल की स्पिन, दिल्ली और राजस्थान के बीच रोमांचक होगी जंग

305
DC vs RR: दमदार बैटिंग, कमाल की स्पिन, दिल्ली और राजस्थान के बीच रोमांचक होगी जंग


DC vs RR: दमदार बैटिंग, कमाल की स्पिन, दिल्ली और राजस्थान के बीच रोमांचक होगी जंग

मुंबई: पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को एकतरफा अंदाज में रौंदने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आज जब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ उतरेगी तो दोनों टीमों में बराबरी का टक्कर देखने को मिल सकती है। राजस्थान ने भी अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) पर सात रन की बेहद रोमांचक जीत दर्ज की थी। वैसे भी दोनों टीमों के बीच अब तक टक्कर की बराबरी की रही हैं जहां 24 बार हुई भिड़ंत में दोनों ने 12-12 जीते हैं। हालांकि पिछले कुछ मुकाबलों से दिल्ली का पलड़ा भारी रहा है। लेकिन, राजस्थान की टीम इस बार बेहद संतुलित नजर आ रही है। ऐसे में दिल्ली के लिए इस बार चुनौतियां पहले से कुछ मुश्किल होंगी। यह मैच भी पुणे में खेला जाना था लेकिन दिल्ली कैंप में आए कोरोना मामले के चलते पिछले मैच की तरह इसे भी मुंबई में ही कराने का फैसला किया गया है।

‘कुल चा’ होंगे आकर्षण
इस मुकाबले में निगाहें मुख्य रूप से दोनों टीमों में मौजूद फिरकी के जादूगरों पर होंगी। पिछले मैच में हैटट्रिक लगा चुके युजवेंद्र चहल जहां इस सीजन सबसे ज्यादा 17 विकेट लेकर अपने सिर पर पर्पल कैप धारण किए हुए हैं तो दूसरी ओर कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव 13 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं। पिछले पांच साल में ‘कुल चा’ ने काफी उतार चढाव देखे हैं जिनकी 2017 से 2019 के बीच तूती बोलती थी। चहल को पिछले टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर कर दिया गया था जबकि कुलदीप भी खराब फॉर्म के कारण रणनीति से बाहर हो गए थे। बहरहाल, दिल्ली के पास कुलदीप के अलावा अक्षर पटेल और ललित यादव भी हैं जो अपनी फिरकी से विपक्षी बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में सफल हो रहे हैं। इन तीनों की कोशिश रन उगल रहे राजस्थान के बल्लेबाजों की रनगति पर अंकुश लगाने की होगी।


लय में हैं कई बैटर
जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो दोनों टीमों के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। राजस्थान के लिए जोस बटलर सबसे ज्यादा 375 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए बैठे हुए हैं। कप्तान संजू सैमसन ने भी टुकड़ों में शानदार प्रदर्शन किया है जबकि शिमरॉन हेटमायर भी जरूरत पड़ने पर योगदान दे रहे हैं। हालांकि इन तीनों के अलावा बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन चिंताजनक रहा है। बटलर के ओपनिंग जोड़ीदार देवदत्त पडिक्कल ने पिछले मैच में कुछ आकर्षक शॉट खेले। उन्हें इसमें और सुधार करना होगा। इन दोनों को शुरुआती ओवरों में खलील अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान और शार्दुल ठाकुर की रफ्तार का डटकर सामना करना होगा।

जहां तक दिल्ली की बात है तो उसके लिए भी ओपनर डेविड वॉर्नर और पृथ्वी साव शानदार फॉर्म में हैं। खासकर वॉर्नर पिछले तीन मुकाबलों से लगातार तीन अर्धशतकीय पारी खेलकर विपक्षी गेंदबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं। हालांकि बीच के ओवरों में कप्तान ऋषभ पंत, सरफराज खान और ललित यादव को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। राजस्थान की एक रणनीति यह भी रही है कि वह पावरप्ले में ही चहल को मोर्चे पर लगाते रहे हैं। आज यह देखना रोचक होगा कि चहल दिल्ली की तूफानी ओपनिंग जोड़ी पर किस तरह लगाम लगाते हैं।

अर्जुन तेंदुलकर ‘सीख’ लेकर मुकेश चौधरी ने किया ईशान किशन को बोल्ड, गेंद देखकर आप भी कहेंगे वाह!

सुपर स्टार्ट दे रहे हैं वॉर्नर-साव
दिल्ली की लेफ्ट-राइट वाली ओपनिंग जोड़ी शानदार शुरुआत दिला रही है। अनुभवी डेविड वॉर्नर के साथ युवा पृथ्वी साव गजब की साझेदारी निभा रहे हैं। दोनों ने पिछले चार मैचों में 7.3 ओवर्स में 67, 8.4 ओवर्स में 93, 4.4 ओवर्स में 50 और 6.3 ओवर्स में 83 रन बनाए हैं। इस बार भी टीम को इनसे इसी तरह की ताबड़तोड़ शुरुआत की उम्मीद होगी।

संभावित प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, करुण नायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी साव, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ललित यादव, सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान



Source link