Darsheel Safary Birthday: ‘तारे जमीन पर’ फेम दर्शील अब कहां और क्या कर रहे हैं ? 15 साल बाद सामने आई तस्वीरें उड़ा देंगी होश

130
Darsheel Safary Birthday: ‘तारे जमीन पर’ फेम दर्शील अब कहां और क्या कर रहे हैं ? 15 साल बाद सामने आई तस्वीरें उड़ा देंगी होश


Darsheel Safary Birthday: ‘तारे जमीन पर’ फेम दर्शील अब कहां और क्या कर रहे हैं ? 15 साल बाद सामने आई तस्वीरें उड़ा देंगी होश

फिल्म ‘तारे जमीन पर’ (Taare Zameen Par) पर का नन्हा ईशान याद है? इस किरदार को चाइल्ड ऐक्टर दर्शील सफारी (Darsheel Safary) ने निभाया था। दर्शील ने ईशान को इस तरह जीया कि वह किरदार आज भी लोगों के दिलों में ताजा है। ‘तारे जमीन पर’ के लिए दर्शील सफारी को फिल्मफेयर का बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड भी मिला था। पर अब दर्शील सफारी (Where is Darsheel Safary) कहां हैं, क्या कर रहे हैं और कितने बदल (Darsheel Safary Then and Now) चुके हैं जानते हैं? 9 मार्च को दर्शील सफारी का 24वां बर्थडे है और इस मौके पर हम आपको उनके बारे में सबकुछ बताने जा रहे हैं।

दर्शील सफारी ने साल 2007 में फिल्म ‘तारे जमीन पर’ से ऐक्टिंग डेब्यू किया था। उस वक्त दर्शील 9 साल के थे। इस फिल्म को आमिर खान ने प्रड्यूस और डायरेक्ट किया था। साथ में इसमें ऐक्टिंग भी की थी। फिल्म में दर्शील सफारी को डिस्लेक्सिया से पीड़ित बच्चे ईशान के रोल में खूब पसंद किया गया।

दर्शील सफारी


दर्शील सफारी की खोज डायरेक्टर अमोल गुप्ते (Amol Gupte) ने की थी। उन्होंने ईशान के रोल के लिए 100 से भी ज्यादा ऑडिशन लिए। आखिरकार उनकी खोज श्यामक डावर के डांसिंग स्कूल में पूरी हुई। वहां दर्शील सफारी को चुन लिया गया। पहले ‘तारे जमीन पर’ को अमोल गुप्ते डायरेक्ट करने वाले थे, लेकिन बाद में उन्हें आमिर खान ने रिप्लेस कर दिया।


नहीं मिले ज्यादा ऑफर
लेकिन इस फिल्म के बाद दर्शील सफारी को बॉलिवुड में ज्यादा ऐक्टिंग ऑफर नहीं मिले। 2007 में डेब्यू करने के बाद 2-3 सालों तक दर्शील सफारी एकदम गायब रहे और फिर कुछेक फिल्मों में नजर आए।

darsheel safary3

आमिर खान से लेते हैं सलाह
दर्शील सफारी ने ‘झलक दिखला जा’, ‘कॉमिडी नाइट्स बचाओ’ और ‘बटरफ्लाइज’ जैसे कुछेक शोज में नजर आए, पर उन्हें कोई बड़ा प्रॉजेक्ट नहीं मिला। दर्शील सफारी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अब अपने प्रॉजेक्ट्स बेहद खास ध्यान से चुनते हैं। दर्शील ने कहा था कि वह आमिर खान को अपना गुरू मानते हैं और कोई भी प्रॉजेक्ट चुनने से पहले उनकी सलाह जरूर लेते हैं।

darsheel safary4

आज भी उस इमेज से बाहर निकलने की कोशिश
भले ही दर्शील सफारी को ईशान के रोल में लोगों ने अपने दिल में बिठा लिया, पर सालों बाद भी दर्शील अभी भी अपनी उसी इमेज से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। 2020 में ‘मिड डे’ को दिए इंटरव्यू में दर्शील ने कहा था कि लोग अभी भी उन्हें वही बच्चा ईशान समझते हैं। वो अभी भी उन्हें उसी रोल के साथ जोड़कर देखते हैं। इस बात पर हैरानी जताते हैं कि सालों बाद दर्शील कैसे दिखते हैं।


अब क्या कर रहे हैं दर्शील सफारी?
दर्शील सफारी ने साल 2017 में फिल्म Quickie के जरिए लीड हीरो के रूप में डेब्यू करने की कोशिश की थी, पर फिल्म चली नहीं। बड़ी फिल्म या प्रॉजेक्ट के लिए दर्शील सफारी का स्ट्रगल आज भी जारी है। वह फिलहाल थिअटर पर फोकस कर रहे हैं और कुछेक म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा दर्शील सफारी की एक शॉर्ट फिल्म Dramayama हाल ही ऑनलाइन रिलीज हुई है। इस फिल्म के जरिए सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की बेटी रिनी सेन (Renee Sen) ने डेब्यू किया है।

Darsheel Safary birthday, know Where is he

दर्शील सफारी





Source link