Darbhanga News: ’10 हजार की साड़ी पहन फ्री में #$# दिखाती है’… बात-बात पर गाली बकते हैं दरभंगा के ये बीडीओ साहेब h3>
Darbhanga News : बिहार के दरभंगा जिले के एक बीडीओ का गाली बकने वाला वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वच्छता के पाठ के नाम पर कर्मचारियों के सामने भद्दी-भद्दी गालियां बके जा रहे हैं। वीडिया ऐसा है कि हम उसे आपको दिखा या सुना भी नहीं सकते।
दरभंगा: ‘10 हजार की साड़ी पहनकर सड़क पर…दिखाती है फ्री में…’ ये बिगड़े बोल हैं अलीनगर के बीडीओ रघुवर प्रसाद के। महिलाओं के प्रति मन में गंदगी भरी है और महिलाओं के सामने ही बीडीओ साहब स्वच्छता की मीटिंग में महिला समाज को गंदी गालियां सुनाते हुए सफाई का पाठ पढ़ा रहे हैं। ऐसे ही कुछ बदजुबान अधिकारियों के बूते बिहार सरकार ‘स्वच्छ गांव’ अभियान चला रही है। अलीनगर के बीडीओ रघुवर प्रसाद स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए महिलाओं के सामने ही महिलाओं को गंदी-गंदी गालियां देते दिखे। उनकी गालिंयां सुनकर वहां मौजूद महिलाएं शर्म से गड़ गईं और पुरुष भी नजरें चुराने लगे। वाकया गुरुवार का है। इस वाकये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद बीडीओ की हर तरफ लानत-मलामत की जा रही है।
ये बीडीओ बात-बात पर गाली बकते हैं वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अलीनगर के बीडीओ रघुवर प्रसाद स्वच्छ गांव अभियान के लिए प्रखंड परिसर में स्वच्छता कर्मियों और ग्रामीणों की मीटिंग ले रहे हैं। इस मीटिंग में स्वच्छता कर्मी और ग्रामीण शामिल हैं। इनमें खासी संख्या महिलाओं की भी है। मीटिंग में सबसे पहले बीडीओ साहब ये समझाते हैं कि स्वच्छता जागरुकता रैली कैसे निकालनी है। उसके बाद वे कहते हैं कि वार्ड नंबर 15 में चलिए। रैली में सिर्फ 2 लोगों से काम नहीं चलेगा। भीड़ जुटानी होगी।
Nalanda News : होमगार्ड जवान के बेटे की हत्या कर लाश पर डाला तेजाब, नालंदा में सनसनीखेज कांड
महिलाओं के सामने भद्दी-भद्दी गालियों का वीडियो वायरल उसके बाद बीडीओ साहब अपना आपा खो देते हैं और महिलाओं को गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर देते हैं। कहते हैं- ’10 हजार की साड़ी पहनकर…रोड पर दिखाती है फ्री में। सब दुष्ट है, समाज का कोढ़ है।’ उनकी भद्दी-भद्दी गालियां सुनकर वहां मौजूद महिलाएं शर्म से गड़ जाती हैं। न सिर्फ महिलाएं बल्कि पुरुष भी नजरें चुरा लेते हैं। अब इस गालीबाज बीडीओ की इस मीटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर लोगों में गुस्सा है और बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। Caste Census Benefits: जातीय जनगणना कराने पर क्यों आमादा हैं नीतीश-लालू? जानें… इससे किसका होगा फायदा और किसे होगा नुकसान स्थानीय लोग कर रहे कार्रवाई की मांग स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह ने कहा कि अलीनगर बीडीओ इस गलती के लिए लोगों से माफी मांगें। उन्होंने कहा कि अगर वे माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों का गुस्सा बीडीओ रघुवर प्रसाद के प्रति बढ़ रहा है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े अधिकारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
अगला लेखBihar Prisoner Death: दरभंगा जेल के कैदी की संदिग्ध स्थिति में मौत, रिश्वत नहीं देने पर जेल में पीट-पीट कर हत्या का आरोप
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
बिहार समाचार दरभंगा समाचार darbhanga news bihar officer misbehave video bihar news in hindi bihar news bihar corrupt officers news bihar corrupt officers 2022 alinagar bdo news alinagar bdo caught using slang language on camera darbhanga News darbhanga News in Hindi Latest darbhanga News darbhanga Headlines दरभंगा Samachar
Web Title : alinagar bdo caught using slang and abusive language on camera bihar Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews