Danish Azad: एबीवीपी की राजनीति से योगी 2.0 सरकार का इकलौता मुस्लिम चेहरा, जानिए कौन हैं दानिश आजाद अंसारी

404
Danish Azad: एबीवीपी की राजनीति से योगी 2.0 सरकार का इकलौता मुस्लिम चेहरा, जानिए कौन हैं दानिश आजाद अंसारी

Danish Azad: एबीवीपी की राजनीति से योगी 2.0 सरकार का इकलौता मुस्लिम चेहरा, जानिए कौन हैं दानिश आजाद अंसारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रचंड जीत के बाद अब योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। योगी आदित्यनाथ के साथ उनके कौन कौन से मंत्री (Yogi Cabinet) शपथ लेंगे, इससे पर्दा उठ गया है। डेप्युटी सीएम, मंत्रियों की लिस्ट के बीच जिस एक नाम ने सबसे ज्यादा हैरान किया, वो है दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) का। यूपी मंत्रिमंडल में एकमात्र मुस्लिम चेहरा बने दानिश योगी सरकार में नया चेहरा हैं, वहीं पूर्व मंत्री मोहसिन रजा को आउट किया गया है।

योगी 2.0 सरकार में 52 मंत्रियों को शामिल किया गया है। बीजेपी ने एक भी मुसलमान को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया। लेकिन मंत्रिमंडल में बलिया जिले के बसंतपुर गांव निवासी निवासी दानिश आजाद अंसारी को राज्यमंत्री के बतौर शामिल किया गया है। वहीं पिछली योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री, मुस्लिम वक्फ और हज मंत्री मोहसिन रजा का पत्ता इस बार कट गया है।

दानिश पिछले कई सालों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के साथ जुड़े हुए हैं। योगी सरकार बनने पर उन्हें भाषा समिति का सदस्य बनाया गया था। पिछले साल बीजेपी ने उन्हें जिम्मेदारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे का प्रदेश महामंत्री बना दिया गया था। वह लगातार अल्पसंख्यक समाज के बीच सक्रिय बने हुए थे, जिसका पुरस्कार उन्हें योगी सरकार का मंत्री बनाकर दिया गया है। वह यूपी सरकार की फखरुद्दीन अली मेमोरियल समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।

दानिश की शुरुआती पढ़ाई बलिया से ही हुई। इसके बाद उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से बी. कॉम की पढ़ाई की। यहीं से पब्लिक ऐडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की पढ़ाई की। छात्र राजनीति के समय से ही दानिश एबीवीपी के साथ ऐक्टिव बने हुए थे। 2017 में बीजेपी की सरकार बनने पर दानिश को उनकी सक्रियता का इनाम दिया गया।

योगी सरकार में इस बार भी दो उप-मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन इस बार एक चेहरा अलग होगा। दिनेश शर्मा की जगह लखनऊ कैंट से विधायक ब्रजेश पाठक उप-मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। केशव प्रसाद मौर्य चुनाव हारने के बाद भी उप-मुख्यमंत्री बनेंगे। योगी ने शपथ से पहले शुक्रवार सुबह अपने सभी भावी मंत्रियों को चाय पर बुलाया। विधायकों की आमद के साथ ही मंत्रियों के नाम से भी धीरे-धीरे पर्दा उठने लगा।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News