Damani Vs Ambani : राकेश झुनझुनवाला के गुरु और मुकेश अंबानी के बीच अब लड़ाई होगी तेज, जानिए क्या है मामला h3>
नई दिल्ली : राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के गुरू राधाकृष्ण दमानी (Radhakishan Damani) और रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी के बीच अब कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। यह लड़ाई रिटेल सेक्टर से जुड़ी है। दोनों ही इस सेक्टर में अपना दबदबा बढ़ाना चाहते हैं। दरअसल, भारतीय अरबपति राधाकृष्ण दमानी की डिस्काउंट सुपरमार्केट चेन डीमार्ट (DMart) अपने स्टोर्स की संख्या को पांच गुना तक बढ़ाने की योजना बना रही है। दमानी रिटेल सेक्टर में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना चाहते हैं। वहीं, दूसरी तरफ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस रिटेल लिमिटेड (Reliance Retail Ltd) भी आक्रामक रूप से अपना विस्तार कर रही है। रिलायंस ही नहीं, दूसरी सुपरमार्केट चेन्स भी तेजी से अपना कारोबार बढ़ा रही हैं।
स्टोर्स की संख्या के मामले में चौथे नंबर पर है कंपनी
डीमार्ट स्टोर्स चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Ltd) इस समय भारत में सबसे अधिक सुविधा स्टोर्स चलाने के मामले में चौथे नंबर पर है। कंपनी के सीईओ नविल नोरोन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह चेन अपने स्टोर्स की संख्या को 284 से बढ़ाकर 1,500 कर सकती है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड डीमार्ट की मूल कंपनी है। हालांकि, नोरोन्हा ने इस निवेश की कोई समयसीमा नहीं बताई।
अगले 20 वर्षों तक नहीं होगा कोई टकराव
नोरोन्हा ने कहा, “बड़े प्लेयर्स एक-दूसरे की चिंता किए बिना खुशी-खुशी काम कर सकते हैं। इसके बारे में अगले 20 वर्षों तक चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। विकास के लिए कमाल के मौके उपलब्ध हैं।”
50 फीसदी तक जा सकती है मिडिल क्लास की आबादी
गौरतलब है कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने बीते वित्त वर्ष में 50 नए स्टोर्स खोले हैं। कंपनी देश में तेजी से बढ़ते मिडिल क्लास पर फोकस कर रही है। कई रिसर्च बताती हैं कि देश की कुल 140 करोड़ की आबादी में मिडिल क्लास की हिस्सेदारी 50 फीसदी तक पहुंच सकती है। बढ़ती महंगाई के चलते डिस्काउंटिंग शॉपिंग में इस वर्ग की खासी दिलचस्पी है और डिमार्ट डिस्काउंटिंग के लिए जाना जाता है। स्टोर्स की संख्या बढ़ाने के साथ ही डीमार्ट अपने लाभहीन ई-कॉमर्स कारोबार को भी बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।
अभी शुरुआती दौर में है ऑर्गेनाइज्ड ग्रॉसरी मार्केट
नोरोन्हा ने कहा, “ब्रिक एंड मोर्टार रिटेलर के लिए देश में काफी मौके हैं। आपको सिर्फ स्टोर्स की संख्या बढ़ाने पर फोकस करना है। भारत में ऑर्गेनाइज्ड ग्रॉसरी मार्केट अभी शुरुआती दौर में है।” बता दें कि डीमार्ट करीब हर प्रोडक्ट पर अपने ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर करती है।
लिस्टिंग के बाद से दिया 1370 फीसदी का रिटर्न
एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर (Avenue Supermarts Share) साल 2017 में स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ था। अपनी लिस्टिंग के बाद से यह शेयर निवेशकों को 1370 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर बीएसई पर गुरुवार को 0.97 फीसदी या 42.85 रुपये की बढ़त के साथ 4440.05 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 5,899 रुपये और निचला स्तर 3,185 रुपये है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण गुरुवार को बीएसई पर 2,87,861 करोड़ रुपये पर बना हुआ था।
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
स्टोर्स की संख्या के मामले में चौथे नंबर पर है कंपनी
डीमार्ट स्टोर्स चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Ltd) इस समय भारत में सबसे अधिक सुविधा स्टोर्स चलाने के मामले में चौथे नंबर पर है। कंपनी के सीईओ नविल नोरोन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह चेन अपने स्टोर्स की संख्या को 284 से बढ़ाकर 1,500 कर सकती है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड डीमार्ट की मूल कंपनी है। हालांकि, नोरोन्हा ने इस निवेश की कोई समयसीमा नहीं बताई।
अगले 20 वर्षों तक नहीं होगा कोई टकराव
नोरोन्हा ने कहा, “बड़े प्लेयर्स एक-दूसरे की चिंता किए बिना खुशी-खुशी काम कर सकते हैं। इसके बारे में अगले 20 वर्षों तक चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। विकास के लिए कमाल के मौके उपलब्ध हैं।”
50 फीसदी तक जा सकती है मिडिल क्लास की आबादी
गौरतलब है कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने बीते वित्त वर्ष में 50 नए स्टोर्स खोले हैं। कंपनी देश में तेजी से बढ़ते मिडिल क्लास पर फोकस कर रही है। कई रिसर्च बताती हैं कि देश की कुल 140 करोड़ की आबादी में मिडिल क्लास की हिस्सेदारी 50 फीसदी तक पहुंच सकती है। बढ़ती महंगाई के चलते डिस्काउंटिंग शॉपिंग में इस वर्ग की खासी दिलचस्पी है और डिमार्ट डिस्काउंटिंग के लिए जाना जाता है। स्टोर्स की संख्या बढ़ाने के साथ ही डीमार्ट अपने लाभहीन ई-कॉमर्स कारोबार को भी बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।
अभी शुरुआती दौर में है ऑर्गेनाइज्ड ग्रॉसरी मार्केट
नोरोन्हा ने कहा, “ब्रिक एंड मोर्टार रिटेलर के लिए देश में काफी मौके हैं। आपको सिर्फ स्टोर्स की संख्या बढ़ाने पर फोकस करना है। भारत में ऑर्गेनाइज्ड ग्रॉसरी मार्केट अभी शुरुआती दौर में है।” बता दें कि डीमार्ट करीब हर प्रोडक्ट पर अपने ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर करती है।
लिस्टिंग के बाद से दिया 1370 फीसदी का रिटर्न
एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर (Avenue Supermarts Share) साल 2017 में स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ था। अपनी लिस्टिंग के बाद से यह शेयर निवेशकों को 1370 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर बीएसई पर गुरुवार को 0.97 फीसदी या 42.85 रुपये की बढ़त के साथ 4440.05 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 5,899 रुपये और निचला स्तर 3,185 रुपये है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण गुरुवार को बीएसई पर 2,87,861 करोड़ रुपये पर बना हुआ था।
News