Dada Saheb Phalke Award: Sushant Singh Rajput को मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ नाम

180
Dada Saheb Phalke Award: Sushant Singh Rajput को मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ नाम


नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के चाहने वाले आज भी उन्हें भूल नहीं पाए हैं. लगातार सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत ट्रेंड करते हैं. आज भी वे सोशल मीडिया खूब ट्रेंड कर रहे हैं. इस बार उनके ट्रेंड करने की एक खास वजह है. इस बार सुशांत के फैंस के लिए खुशखबरी है. एक्टर के निधन के बाद उन्हें बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. 

निधन के बाद सुशांत को मिला ये अवॉर्ड

दरअसल, शनिवार को मुंबई में दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स (Dada Saheb Phalke Award) की घोषणा की गई. इस अवार्ड समारोह में फिल्मी सितारों ने जमकर जलवे बिखेरे. बॉलीवुड से लेकर टीवी के सितारों ने अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की थी. इस अवार्ड समारोह में क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर को रूप में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को सम्मानित किया गया. सुशांत को उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के लिए ये अवॉर्ड मिला है.

 

सुशांत के फैंस हुए इमोशनल

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस इस वजह से काफी इमोशनल हैं. वे लगातार सुशांत से जुड़े ट्वीट कर रहे हैं. वैसे बता दें, बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अजय देवगन स्टारर ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ को मिला है. वहीं ‘लक्ष्मी’ के लिए बेस्ट एक्टर अक्षय कुमार को चुना गया तो वहीं फिल्म ‘छपाक’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दीपिका पादुकोण को मिला है. 

ये रही पूरी लिस्ट

बेस्ट फिल्म: तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर
बेस्ट एक्टर: अक्षय कुमार (लक्ष्मी)
बेस्ट एक्ट्रेस: दीपिका पादुकोण (छपाक)
बेस्ट एक्टर (वेब सीरीज): बॉबी देओल (आश्रम)
बेस्ट डायरेक्टर: अनुराग बसु (फिल्म लुडो)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफर: जितिन हरमीत सिंह (फिल्म खुदाहाफिज)
क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर: सुशांत सिंह राजपूत (फिल्म दिल बेचारा)

ये भी पढ़ें: Dada Saheb Phalke Award: रेड कार्पेट पर Nora Fatehi के हुस्न का जलवा- PHOTOS

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link