Cyclone YAAS: उत्तर रेलवे ने रद्द की कई ट्रेन, इस वक्त पीआरएस पूछताछ सेवा भी नहीं चलेगी

241
Cyclone YAAS: उत्तर रेलवे ने रद्द की कई ट्रेन, इस वक्त पीआरएस पूछताछ सेवा भी नहीं चलेगी


Cyclone YAAS: उत्तर रेलवे ने रद्द की कई ट्रेन, इस वक्त पीआरएस पूछताछ सेवा भी नहीं चलेगी

हाइलाइट्स:

  • बंगाल की खाड़ी में उठने वाला चक्रवाती तूफान यास ( cyclone yaas) 24 मई को दस्तक दे सकता है।
  • उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने पुरी जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं।
  • 23-24 मई की रात 3.5 घंटे के लिए पीआरएस (PRS) पूछताछ सेवा अस्थाई रूप से बंद की जा रही है।

नई दिल्ली
हाल में हिन्द महासागर में चक्रवाती तूफान तौउते के बाद अब देश के पूर्वी तटीय क्षेत्रों में साइक्लोन यास (Cyclone Yaas) का खतरा मंडरा रहा है। बंगाल की खाड़ी में उठने वाला चक्रवाती तूफान यास ( cyclone yaas) ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में सोमवार को किसी वक्त दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने 22 मई को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने और 24 मई तक इसके चक्रवाती तूफान यास ( cyclone yaas) में बदल जाने का अनुमान लगाया है।

चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) के संभावित खतरे को देखते हुए उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। नई दिल्ली से चलने वाली यह ट्रेन पुरी और भुवनेश्वर की तरफ जाती हैं। इसके साथ ही भारतीय रेल ने कहा है कि शेड्यूल मेंटेनेंस की वजह से 23-24 मई की रात 3.5 घंटे के लिए पीआरएस (PRS) पूछताछ सेवा अस्थाई रूप से बंद की जा रही है।

यह भी पढ़ें: एक किलो प्लास्टिक के बदले खाना, आधा किलो के बदले नाश्ता देने वाले देश के पहले कैफे के बारे में जानते हैं आप

पुरी/भुवनेश्वर जाने वाली ट्रेन हुई रद्द
भारतीय रेल (Indian Railway) ने नई दिल्ली से पुरी और भुवनेश्वर जाने वाली ट्रेनों के साथ-साथ आनंद विहार से पुरी और आनंद विहार से भुवनेश्वर जाने वाली ट्रेनें भी रद्द कर दी हैं। इसके साथ ही योग नगरी ऋषिकेश से पुरी जाने वाली ट्रेन भी रद्द कर दी गई है। 23 मई से 27 मई तक कई ट्रेनों (Trains) को रद्द किया गया है।

ट्रेन नंबर कहां से कहां तक रद्द होने की तारीख
02801 पुरी नई दिल्ली 24, 25 और 26.05.2021
02802 नई दिल्ली पुरी 23, 24 और 25.05.2021
02814 आनंद विहार भुवनेश्वर 24.05.2021
02816 आनंद विहार पुरी 24 और 26.05.2021
02815 पुरी आनंद विहार 26 और 26.05.2021
02823 भुवनेश्वर नई दिल्ली 25.05.2021
02824 नई दिल्ली भुवनेश्वर 26.05.2021
02826 नई दिल्ली भुवनेश्वर 24.05.2021
02875 पुरी आनंद विहार 25.05.2021
02876 आनंद विहार पुरी 25.05.2021
08477 पुरी ऋषिकेश 25, 26 और 27.05.2021
08478 ऋषिकेश पुरी 24, 25 और 26.05.2021
02209 भुवनेश्वर नई दिल्ली 26.05.2021
02819 भुवनेश्वर आनंद विहार 26.05.2021
02820 आनंद विहार भुवनेश्वर 25.05.2021

PRS पूछताछ सेवा बंद रहेगी
इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने कहा है कि आंकड़ा एवं डायानामिक डाटाबेस कम्प्रेशन कार्य हेतु दिल्ली पीआरएस की सभी सेवाएं अर्थात् आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, काउंटरों तथा दूरभाष संख्या 139 पर पीआरएस पूछताछ, इंटरनेट बुकिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक डिपोजिट रिसीट (ईटीआर) सेवाएं दिनांक 23-24.05.2021 की मध्यरात्रि 3.30 घंटे के लिए बंद रहेगी। रेलवे के मुताबिक 23.05.2021 को रात्रि 11.45 बजे से दिनांक 24.05.2021 को तड़के 03.15 बजे तक अस्थायी रूप से PRS पूछताछ सेवा बंद रहेगी । इन्टरनेट के द्वारा पीएनआर पूछताछ की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: IBC में गारंटर पर कार्रवाई को सही ठहराने के फैसले से इन बड़े उद्योगपतियों पर भी कसेगा शिकंजा

कोरोना संकट के दौरान पैसे बढ़ाने के लिए क्या करें



Source link