Cyclone Tauktae Effect: यूपी, उत्तराखंड और अन्य राज्यों में भारी बारिश की आशंका, गरज के साथ चलेंगी तेज हवाएं
हाइलाइट्स:
- शक्तिशाली तूफान ताउते की वजह से यूपी समेत अनेक राज्यों में भारी बारिश की आशंका
- बिजली की चमक के साथ चलेंगी तेज हवाएं, पश्चिमी विक्षोभ बनने की वजह से होगी बारिश
- नार्थ ईस्ट के राज्यों में भी खराब रहेगा मौसम, तेज गरज के साथ पहाड़ों पर पड़ेंगी बौछारें
नई दिल्ली
पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तमिलनाडु और पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है। भयंकर चक्रवाती तूफान ताउते के कारण पश्चिमी विक्षोभ बनने से इन स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, असम, मेघालय, गंगीय पश्चिम बंगाल, केरल, लक्षद्वीप, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गरज के साथ तेज हवा चलने की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के राष्ट्रीय मौसम पूवार्नुमान केंद्र ने आगे बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की गति) का अनुमान लगाया है। मछुआरों को इन क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है। शुक्रवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे तक की गति) के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
एमपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, मंडला और खंडवा में सबसे अधिक तापमान
नार्थ-ईस्ट के राज्यों में भी इसी तरह के मौसम की उम्मीद
शुक्रवार को झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल और माहे और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की गति) की भी आशंका जताई गई है। शुक्रवार को बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, विदर्भ, असम और मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर इसी तरह की मौसम की स्थिति की उम्मीद है।
चक्रवात ताउते का प्रभाव
यह भी पढ़ें: धूम मचाने आ रही है ये 5 शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, सिंगल चार्ज में चलेगी 240Km, जानिए लॉन्च को लेकर क्या है रिपोर्ट
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.