Cyber Crime: जामताड़ा के बाद साइबर ठगी का नया हॉट-स्पॉट बना मेवात, फरीदाबाद पुलिस ने डाला डेरा

15
Cyber Crime: जामताड़ा के बाद साइबर ठगी का नया हॉट-स्पॉट बना मेवात, फरीदाबाद पुलिस ने डाला डेरा

Cyber Crime: जामताड़ा के बाद साइबर ठगी का नया हॉट-स्पॉट बना मेवात, फरीदाबाद पुलिस ने डाला डेरा

फरीदाबाद: जामताड़ा के बाद साइबर ठगी का नया हॉट-स्पॉट बन रहे मेवात में साइबर ठगों के ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद अब फरीदाबाद पुलिस कार्रवाई की तैयारी में है। गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक मेवात में रेड कर पहले से आइडेंटिफाई किए गए आरोपियों, उनके साथियों व परिचितों को मिलाकर 125 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया था। अब साइबर ठगों के गैंग यूपी में मथुरा के आसपास के मेवात इलाके से तलाशे जा रहे हैं। पुलिस की टीम चार दिन से इस इलाके में साइबर ठगों की तलाश कर रही है। ऐसे में जल्द ही बड़े खुलासे होने का अनुमान है। सूत्रों ने बताया कि जिन आरोपियों को पिछले दिनों नूंह से पकड़ा गया था, उनमें अधिकतर के लिंक फरीदाबाद में हुए (इसमें मेवात क्षेत्र में हरियाणा, यूपी, राजस्थान के क्षेत्र शामिल हैं) साइबर ठगी के 27 प्रतिशत मामलों में सामने आए हैं। हरियाणा पुलिस की कार्रवाई के बाद से नूंह जिले में जो अन्य अपराधी बच गए हैं, वह दूसरे राज्यों में भाग गए हैं। इनकी घेराबंदी करने के लिए पुलिस दूसरे राज्यों की पुलिस के साथ संपर्क साध रही है। स्थानीय स्तर पर भी इनकी घेराबंदी की तैयारी है।

कई टीमें खेतों और जंगल में गड्ढे करके मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य सबूत जुटा रही है। इनमें से सात साइबर ठगों को रिमांड पर लेने की तैयारी पुलिस कर रही है। इन सात आरोपियों से मिले खातों में करोड़ों के लेनदेन की जानकारी पुलिस को अब तक मिली है। इन ठगों ने 220 से अधिक वारदात सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ही कर रखी हैं। ऐसे में इनके खिलाफ ठोस सबूत जुटाने के लिए फरीदाबाद साइबर थानों और क्राइम ब्रांच की एक संयुक्त टीम अभी मेवात के क्षेत्रों को खंगाल रही है।

Dwarka expressway: जून में खुलेगा द्वारका एक्सप्रेसवे का हरियाणा सेक्शन, जानें कहां से कैसे कर सकेंगे सफर

फरीदाबाद से शामिल थे 500 पुलिसकर्मी

साइबर फ्रॉड करने वाले साइबर ठगों पर बीते दिनों हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमे नूंह के पुन्हाना कस्बे के बिछौर थाना एरिया के 14 गांवों में 300 लोकेशन पर हुई कार्रवाई में अलग-अलग जिलों के पांच हज़ार पुलिसकर्मी शामिल हुए थे। इस टीम में फरीदाबाद पुलिस से एक DCP, 04 ACP, छह इंस्पेक्टर, 100 महिला पुलिसकर्मी समेत 500 पुलिसकर्मी शामिल थे। इस टीम में शहर के तीनों साइबर थानों की टीम भी शामिल रही। कार्रवाई में 125 आरोपियों को टीम ने दबोचा था, जिसमे से 60 साइबर ठगों को अरेस्ट किया गया था। जल्द ही फरीदाबाद साइबर थाने की पुलिस इनमे से कुछ आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी में है।

HSVP ने भवानी एन्क्लेव में 25 मकानों को नोटिस, 24 घंटे में घर खाली करने का अल्टिमेटम, जानें क्या है मामला

जंगल-खेतों में ठिकाने, इस तरह करते हैं ठगी

पता चला है कि साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए रात आठ बजे बाद अपने घरों से जंगल या खेतों में बने ठिकानों पर निकल जाते थे। ठगों ने जंगल में ही खाने-पीने के लिए टैंट और तंबू लगाकर इंतजाम कर रखे थे। मेवात क्षेत्र के आरोपी सेक्सटॉर्शन, क्रेडिट कार्ड से जुड़े फ्रॉड, सैन्यकर्मी बनकर ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने व खरीदने, बैंककर्मी बनकर KYC अपडेट करने के नाम पर फ्रॉड करते हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यहां के युवा ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होने के कारण फोन कॉल वाली ही ठगी करते हैं। ऐसे में वह ऑनलाइन किसी भी प्रोडक्ट को बेचने या खरीदने के एड डालकर या किसी के एड पर जाकर खुद को सैन्यकर्मी बताकर ठगी करते हैं। ऑनलाइन शराब डिलिवरी के नाम पर ठगी होती है। इसके अलावा बिजली बिल जमा करने, गूगल पर फर्ज़ी कस्टमर केयर नंबर से मदद करने, वर्क फ्रॉम होम का टास्क देकर ठगी करने, फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगी करने जैसे काम ये ठग करते हैं।

13 साल की पोती को लेकर जाती थीं अकैडमी, फिर 60 साल की दादी ने सीखना शुरू किया कराटे और भारत के लिए जीता मेडल

7 आरोपियों को रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ

इस सभी ठगों से 09 रजिस्टर्ड केस में कई अहम सुराग मिलने को हैं। फरीदाबाद साइबर थाने की टीम जल्द ही सात आरोपियों को रिमांड पर लेकर इन मामलों में पूछताछ करेगी। इन ठगों को अभी नूंह पुलिस ने 10 दिन के रिमांड पर ले रखा है। फरीदाबाद की एक टीम नूंह पुलिस के साथ ही इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिन खातों का लिंक इन आरोपियों से मिला है, उसमें करोड़ों का लेनदेन मिला है। ऐसे में कई बड़े खुलासे इन आरोपियों के रिमांड पर आने पर सामने आने वाले हैं।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News