CUET-UG में रेकॉर्ड 14.99 लाख आवेदन, पिछली बार से 50% ज़्यादा, सबसे ज्यादा आवेदन इन दो यूनिवर्सिटीज के लिए आए

14
CUET-UG में रेकॉर्ड 14.99 लाख आवेदन, पिछली बार से 50% ज़्यादा, सबसे ज्यादा आवेदन इन दो यूनिवर्सिटीज के लिए आए

CUET-UG में रेकॉर्ड 14.99 लाख आवेदन, पिछली बार से 50% ज़्यादा, सबसे ज्यादा आवेदन इन दो यूनिवर्सिटीज के लिए आए

नई दिल्ली:देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों में स्नातक स्तर के कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित किए जाने वाला CUET- UG देश का दूसरा सबसे बड़ा एग्जाम है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET- UG) 2023 में जहां इस बार 20 लाख आवेदनों के साथ नया रेकॉर्ड बना है, वहीं सीयूईटी में भी दूसरे साल आवेदनों में 50 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इस बार 14,99,799 आवेदन फॉर्म जमा हुए हैं और इन छात्रों ने अपनी फीस जमा करवाई है। जबकि पिछले साल 9.9 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन फॉर्म जमा करवाए थे। देश की दोनों सबसे बड़ी परीक्षा में जिस तरह से आवेदनों का रेकॉर्ड बना है, उससे यह साफ है कि जिन यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आते हैं, वहां पर दाखिले की रेस और मुश्किल होगी।यूनिवर्सिटी में आवेदनों के ट्रेंड को देखें तो पिछले साल की तरह ही इस बार भी दिल्ली यूनिवर्सिटी और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए सबसे ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है। इन दोनों यूनिवर्सिटीज में देश भर के राज्यों से आवेदन आए हैं। केमिस्ट्री और फिजिक्स में 6-6 लाख से ज्यादा आवेदन हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्नातक स्तर पर 73 कोर्सेज में दाखिला होता है और 28.4 लाख से ज्यादा आवेदन हैं यानी एक कोर्स के लिए करीब 39 हजार आवेदन हैं।

CUET PG 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 5 मई तक बढ़ाई जाएगी? जानिए डिटेल्स
दिल्ली यूनिवर्सिटी में जाकिर हुसैन कॉलेज में प्रफेसर गुरप्रीत सिंह टुटेजा आवेदनों के बढ़ने का कारण बताते हुए कहते हैं कि इस बार छात्रों में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा जागरूकता है क्योंकि पिछले साल सीयूईटी पहली बार लॉन्च हुआ था और काफी छात्र किन्हीं न किन्हीं कारणों से परीक्षा नहीं दे पाए थे। इस बार पिछले साल परीक्षा न दे पाने वाले छात्र हैं। साथ ही छात्रों को अब यह साफ है कि सीयूईटी के बिना बड़ी- बड़ी यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं होगा। इसके साथ ही साइंस के छात्रों ने नीट, जेईई मेन और सीयूईटी के लिए तीनों में आवेदन किया है। अभी यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि साइंस कोर्सेज में एडमिशन की रेस कैसे होगी। साइंस के छात्रों ने कई-कई परीक्षा में आवेदन किया है और छात्र परीक्षाओं में अपने स्कोर को देखने के बाद ही फैसला लेगा कि उसे कहां जाना है।

CUET PG 2023: एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी, 5 जून से शुरू होंगी परीक्षाएं

यूपी, दिल्ली और बिहार से सबसे ज्यादा आवेदन

विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि जिस तरह से आवेदन बढ़े हैं, उससे यह साफ है कि मुकाबला थोड़ा कठिन होगा। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू), बाबा साहब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया में सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं। सीयूईटी में एक कैंडिडेट अधिकतम 10 विषयों की परीक्षा में शामिल हो सकता है। यूपी, दिल्ली और बिहार से सबसे ज्यादा आवेदन मिले हैं।

IP के नए कोर्सों में दाखिला प्रक्रिया शुरू, CUET-PG में आवेदन की लास्ट डेट 5 मई हुई

यूनिवर्सिटीज की संख्या 90 से बढ़कर 242 हुई

इस बार सीयूईटी में शामिल होने वाली यूनिवर्सिटीज की संख्या 90 से बढ़कर 242 हो गई है। ग्रैजुएशन कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) स्कोर के आधार पर बीए, बीकॉम, बीएससी के ही कोर्सेज में दाखिले नहीं होंगे, बल्कि यूनिवर्सिटीज के पास ड्यूल यानी डबल डिग्री कोर्स में भी इसी स्कोर के आधार पर एडमिशन देने का विकल्प रहेगा। बीबीए- एलएलबी, बीए- एलएलबी, बीएससी- एमएससी, बीए- एमए में भी सीयूईटी स्कोर के आधार पर एडमिशन हो सकता है। कई यूनिवर्सिटीज इस स्कोर के आधार पर पांच साल के इंटीग्रेटिड कोर्सेज में एडमिशन दे रही है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News