CSP लूटकांड में दो अपराधी गिरफ्तार: दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूट की घटना को दिया था अंजाम; एक कट्टा, गोली, पांच हजार रुपए बरामद – Bhojpur News h3>
SP राज ने दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी और बरामद सामान की जानकारी दी है।
भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनैनी बाजार स्थित एसबीआई सीएसपी केंद्र में हुई लूट कांड के मामले में भोजपुर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधी सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के बागर गांव निवासी हरेकृष्ण
.
पकड़े गए आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं लुट के पांच हजार बरामद किए गए है। इसकी जानकारी SP राज ने सोमवार को दी है।
लूटकांड में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार
दिनदहाड़े हथियार के बल पर वारदात को दिया था अंजाम
SP राज ने बताया कि मनैनी बाजार पर दिनदहाड़े हथियार के बल पर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद प्राथमिक की दर्ज कर अपराधियों गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान के जरिए अपराधियों तक पुलिस पहुंच पाई। इसके बाद दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी की गई।
इस कांड में अन्य दो लाइनर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। तलाशी के दौरान अपराधी के पास से एक कट्टा, एक गोली, एवं पांच हजार रुपए बरामद किए गए हैं।
कट्टा,गोली एवं पांच हजार रुपए बरामद
पकड़े गए आरोपी का रहा है आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि दोनों पकड़े गए अपराधियों ने ही सीएसपी लुट की योजना बनाई थी । पकड़े गए दीपक कुमार का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। रंजीत के बारे में भोजपुर पुलिस अन्य थाना से पता लगाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि शनिवार को बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने पहले ग्राहक बनकर घुसे। उसके बाद सीएसपी संचालक को हथियार के बल पर बंधक बना सीएसपी केंद्र से 1 लाख 10 हजार रुपए की लूट कर ली। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर वहां से भाग निकले।
चरपोखरी थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव निवासी का सीएसपी संचालक विशाल रंजन ने बताया कि शनिवार की सुबह गरीबी 11 बजे मनैनी बाजार पर स्थित अपना सीएसपी केंद्र खोलकर झाड़ू लगा रहे थे। तभी एक अपाची बाइक पर सवार तीन लोग आए। जिसमें से एक बाइक के पास खड़ा था।
अकाउंट से पैसा निकालने के बहाने अंदर घुसकर पूछताछ की
दूसरा सीएसपी केंद्र के बाहर और तीसरा सीएसपी केंद्र में इंडियन पोस्ट ऑफिस बैंक अकाउंट से पैसा निकालने के बहाने अंदर घुसकर पूछताछ की। इसके बाद संचालक द्वारा कहा गया कि इस बैंक में दूसरे बैंक के खाते से पैसा निकाला जाता है। इसी क्रम में वह पिस्टल निकाल उसने धमकाते हुए सीसी केंद्र में रखा लगभग 1 लाख 10 हजार रुपए लूटकर भाग निकले। उसने बताया कि बदमाशों का चेहरा खुला था और वह उजाला रंग का अपाची बाइक लेकर बागर की तरफ भागने निकले थे ।