CSK Vs MI फैंटेसी-11: रचिन रवींद्र को कप्तान और तिलक वर्मा को उप कप्तान चुन सकते हैं

5
CSK Vs MI फैंटेसी-11:  रचिन रवींद्र को कप्तान और तिलक वर्मा को उप कप्तान चुन सकते हैं

CSK Vs MI फैंटेसी-11: रचिन रवींद्र को कप्तान और तिलक वर्मा को उप कप्तान चुन सकते हैं

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का तीसरा मुकाबला आज चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। रचिन रवींद्र को कप्तान और तिलक वर्मा को उप कप्तान चुन सकते हैं। विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर डेवोन कॉन्वे और आर रिकेल्टन को चुन सकते हैं।

  • डेवोन कॉन्वे हाल ही में संपन्न चैंपियंस ट्रॉफी के खेले 2 मैचों में 64.51 की स्ट्राइक से 40 रन बनाए हैं। वहीं IPL के खेले 23 मैचों में 141.28 की स्ट्राइक से 924 रन बनाए थे। जिसमें 9 अर्धशतक शामिल है।
  • आर रिकेल्टन हाल ही में संपन्न चैंपियंस ट्रॉफी के खेले 3मैचों में 102.79 की स्ट्राइक से 147 रन बनाए हैं। वहीं पिछले महीने संपन्न् हुए साउथ अफ्रीका क्रिकेट लीग के 8 मैचों में 178.72 की स्ट्राइक से 336 रन बनाए हैं।

बैर्टस बल्लेबाज के तौर रोहित शर्मा,सूर्य कुमार यादव, रचिन रवींद्र,ऋतुराज गायकवाड और तिलक वर्मा को चुन सकते हैं।

  • रोहित शर्मा हाल ही में संपन्न चैंपियंस ट्रॉफी के खेले 5 मैचों में 100.00 की स्ट्राइक से 180 रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 14 मैचों में 150.00 की स्ट्राइक से 417 रन बनाए थे। जिसमें 1 शतक और एक अर्ध शतक शामिल है।
  • सूर्य कुमार यादव पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज में 116.66 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की। वहीं पिछले साल IPL के खेले 11 मैचों में 167.48 की स्ट्राइक से 345 रन बनाए थे। जिसमें 1 शतक और तीन अर्धशतक शामिल है।
  • रचिन रवींद्र हाल ही में संपन्न चैंपियंस ट्रॉफी के खेले 4 मैचों में 106.47 की स्ट्राइक से 263 रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 10 मैचों में 160.87 की स्ट्राइक से 222 रन बनाए थे। जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है।
  • ऋतुराज गायकवाड पिछले साल के आखिरी महीने में संपन्न विजय हजारे ट्रॉफी के खेले 9 मैचों में 132.87 की स्ट्राइक से 194 रन बनाए। वहीं पिछले साल IPL के खेले 14 मैचों में 141.16 की स्ट्राइक से 583 रन बनाए थे। जिसमें 1शतक और चार अर्धशतक शामिल है।
  • तिलक वर्मा पिछले साल के आखिरी महीने में संपन्न विजय हजारे ट्रॉफी के खेले 7 मैचों में 78.83 की स्ट्राइक से 190 रन बनाए। वहीं पिछले साल IPL के खेले 13 मैचों में 149.64 की स्ट्राइक से 416 रन बनाए थे। जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर सैम करन और विल जैक्स को टीम में चुन सकते हैं।

  • सैम करन हाल ही में संपन्न इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट लीग के खेले 13 मैचों 134.37 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए हैं साथ ही 7 विकेट लिए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 13 मैचों में 123.29 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 270 रन बनाए हैं।
  • विल जैक्स हाल ही में संपन्न इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट लीग के खेले 9 मैचों में 5.88 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट लिए हैं। वहीं 2023 में खेले 8 IPL मैचों में 8.90 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट लिए हैं।

बॉलर्स बॉलर्स के तौर पर मथीश पथिराना और ट्रेंट बोल्ट को टीम में चुन सकते हैं।

  • मथीश पथिराना पिछले महीने संपन्न साउथ अफ्रीका टी-20 लीग के खेले 6 मैचों में 10.47 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 3 विकेट लिए हैं।
  • ट्रेंट बोल्ट पिछले महीने संपन्न साउथ अफ्रीका टी-20 लीग के खेले 11 मैचों में 6.94 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 11 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें?

रचिन रवींद्र को कप्तान और तिलक वर्मा को उप कप्तान चुन सकते हैं।

खबरें और भी हैं…