CSK vs DC: आज का दिन चेन्नई के लिए भारी, पंत की दिल्ली से हारे तो प्लेऑफ से OUT हो जाएंगे धोनी के धुरंधर

161
CSK vs DC: आज का दिन चेन्नई के लिए भारी, पंत की दिल्ली से हारे तो प्लेऑफ से OUT हो जाएंगे धोनी के धुरंधर


CSK vs DC: आज का दिन चेन्नई के लिए भारी, पंत की दिल्ली से हारे तो प्लेऑफ से OUT हो जाएंगे धोनी के धुरंधर

मुंबई: प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी चेन्नैई सुपर किंग्स के खिलाफ आज होने वाले आईपीएल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत के लिए सही बल्लेबाज को तलाशना होगा ताकि टीम टॉप-4 में वापसी कर सके। दिल्ली के 10 मैचों में 10 अंक हैं। पिछले मैच में उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रन से हराया। दूसरी ओर गत चैंपियन चेन्नैई टूर्नामेंट से लगभग बाहर है और प्लेऑफ में प्रवेश की उसके लिए कोई उम्मीद नहीं है। एमएस धोनी की टीम 10 मैचों में छह अंक लेकर नौवें स्थान पर है और उसे न सिर्फ अपने बाकी मैच जीतने होंगे बल्कि दूसरे मैचों के नतीजे अनुकूल आने की भी दुआ करनी होगी। यह मैच रात साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा।

सही जोड़ीदार की तलाश
दिल्ली के सामने समस्या वॉर्नर का सही जोड़ीदार नहीं मिल पाने की है। पृथ्वी साव नौ मैचों में 28.77 के औसत से 259 रन ही बना सके। पिछले मैच में उनकी जगह मंदीप सिंह को मौका दिया गया जो तीन मैचों में 18 रन ही बना पाए हैं। वॉर्नर अभी तक आठ मैचों में 356 रन बना चुके हैं और सनराइजर्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने नाबाद 92 रन बनाए थे। कप्तान ऋषभ पंत और मिचेल मार्श अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके हैं। वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल ने शुरुआती कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद लय हासिल कर ली है।

गेंदबाज लुटा रहे हैं रन
गेंदबाजी में स्पिनर कुलदीप यादव ने 18, तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 14 और शार्दुल ठाकुर ने 10 विकेट लिए हैं लेकिन सभी महंगे साबित हुए हैं। कुलदीप हालांकि इस सीजन में बेहद कामयाब रहे और उनका खोया आत्मविश्वास भी लौट आया है। एनरिच नॉर्त्जे की वापसी से दिल्ली की गेंदबाजी और मजबूत हुई है।

चोट और फॉर्म से परेशान
दूसरी ओर चेन्नैई को खिलाड़ियों की चोटों और खराब फॉर्म ने परेशान किया है। दीपक चाहर और एडम मिल्ने चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हैं जबकि रुतुराज गायकवाड और रविंद्र जडेजा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अंबाति रायुडू, धोनी, शिवम दुबे और मोईन अली ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। डेवोन कॉन्वे ने तीन मैचों में 144 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में महीष तीक्षणा, मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो को विकेट मिले हैं लेकिन वे महंगे रहे हैं।

आमने-सामने:

  • कुल मैच – 26
  • चेन्नैई जीती – 16
  • दिल्ली जीती – 10

नंबर्स गेम:

  • 4 फोर दूर हैं एमएस धोनी टी20 क्रिकेट में 500 फोर के आंकड़े से। इसके अलावा 6 सिक्स लगाते ही सीएसके की ओर से उनके नाम 200 सिक्स हो जाएंगे
  • 30 रन बनाते ही ऋषभ पंत के नाम टी20 क्रिकेट में 4000 रन हो जाएंगे
  • 49 रन बनाते ही रोबिन उथप्पा आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे

संभावित प्लेइंग XI:
चेन्नैई सुपर किंग्स:
रुतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, रोबिन उथप्पा, अंबाति रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सिमरनजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महीष तीक्षणा
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी साव, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिच नॉर्त्जे

पिच और मौसम
डीवाई पाटिल की पिच पर बड़े और छोटे दोनों स्कोर देखने को मिले हैं। पिछले करीब चार मैचों में यहां गेंदबाजों ने रनों पर अंकुश लगाया है, लेकिन उससे पिछले चार मैचों में रनों की बारिश हुई थी। दो बड़ी टीमें टकरा रही हैं तो यहां इस बार हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। ओस का असर दिख सकता है।



Source link