CRPF जवान कहता था,जमीन लो या बेटे की जिंदगी: मां बोली-गर्भ में नहीं मार पाए तो बड़ा होने पर सिर में बुलेट की चाबी गोदकर मारा – Begusarai News

22
CRPF जवान कहता था,जमीन लो या बेटे की जिंदगी:  मां बोली-गर्भ में नहीं मार पाए तो बड़ा होने पर सिर में बुलेट की चाबी गोदकर मारा – Begusarai News

CRPF जवान कहता था,जमीन लो या बेटे की जिंदगी: मां बोली-गर्भ में नहीं मार पाए तो बड़ा होने पर सिर में बुलेट की चाबी गोदकर मारा – Begusarai News

‘सिर में बुलेट बाइक की चाबी गोदकर मेरे 5 साल की बेटे गोलू की मेरे पट्‌टीदारों ने हत्या कर दी। पट्‌टीदारों से करीब 7 साल से जमीन विवाद चल रहा था। वे लोग हमेशा कहते थे दो में से एक चीज लो, जमीन या बेटे की जिंदगी। मेरा पट्‌टीदार बालकृष्ण सीआरपीएफ में है

.

बेगूसराय में ये बातें कहते-कहते गोलू के पिता अनमोल सिंह के आंखों से आंसू आने लगते हैं।

वहीं, गोलू की मां रिंकू देवी ने कहा,

‘ जब मैं गर्भवती थी और गोलू पेट में था। उस समय भी पट्‌टीदार मेरी पिटाई करते थे। बच्चा जन्म लेने से पहले मर जाए, इस नीयत मेरे पेट पर लात मारते थे। आज जब मेरा बेटा 5 साल का हुआ तो उनलोगों ने मेरे इकलौते बेटे को मार ही दिया।’

QuoteImage

घटना 18 अप्रैल की रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चकबल्ली गांव स्थित वार्ड नंबर-14 की है।

लाल घेरे में अपनी बहनों के बीच गोलू। (फाइल फोटो)

पापा को काम पर नहीं जाने दिया था

गोलू के पिता अनमोल सिंह ने कहा कि मैं 400 रुपए रोज की मजदूरी पर बीहट में सीमेंट की ईंट बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता हूं। मेरे भाई चंदन सिंह उसी में काम करते हैं।

अनमोल ने बताया कि,

QuoteImage

गोलू ने अपनी मां को चाय बनाने के लिए कहा। मेरी पत्नी ने चाय चूल्हे पर चढ़ाया था। गोलू ने कहा था बिस्किट के साथ चाय पीयूंगा। वो बिस्किट लाने गया, इसी दौरान बालकृष्ण ने उसे मार दिया।

QuoteImage

गलत तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी

अनमोल ने कहा कि 8 साल पहले आरोपी ने गलत तरीके से पिता राजपति सिंह की जमीन की रजिस्ट्री करवा ली थी। 2 कट्ठा 15 धुर जमीन का यह विवाद थाना पहुंचा तो पहल नहीं की गई। थाना से कहा गया अंचल कार्यालय और अनुमंडल कार्यालय जाएं। वहां जाने के बाद मामला कोर्ट में गया।

आरोपी बालकृष्ण सीआरपीएफ में है, दबंग प्रवृत्ति का है। मामला जब कोर्ट में चल रहा तो उसने जमीन के लिए मेरे बेटे को क्यों मार दिया।

भाई का फोटो देखकर बहनें रो रहीं

वहीं, मृतक गोलू का अंतिम संस्कार शुक्रवार देर रात में ही किया गया है। मुखाग्नि चचेरे भाई रवीश ने दी है।

मृतक गोलू की चार बहनें हैं। जिसमें 9 वर्षीय लाडो, 6 वर्षीय काजो, 5 वर्षीय रिया और 2 वर्षीय फूलो शामिल हैं। यह लोग दुर्गा पूजा के दौरान खींचे गए फोटो को देख-देख कर आंसू बहा रहे हैं। मां, पिता, चाचा, चाची और पड़ोसी सबके बीच मातम का माहौल है।

तीन लोगों के खिलाफ दिया आवेदन

गोलू के पिता अनमोल ने शनिवार शाम को रिफाइनरी थाने में आवेदन दिया है। जिसमें तीन लोगों पर हत्या के बाद बेटे की लाश घर पहुंचाने का आरोप लगाया है। आरोपियों में पट्‌टीदार बालकृष्ण, उसकी पत्नी रीता देवी, बेटा गुलशन कुमार और भाभी मीरा देवी शामिल हैं। ये लोग वारदात के बाद से ही फरार हैं।

थानाध्यक्ष अमरजीत ने कहा,

QuoteImage

पीड़ित परिवार ने शनिवार को आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जिसपर हत्या का आरोप है वे अभी घर छोड़कर फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

QuoteImage

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बेगूसराय में शुक्रवार को जमीन विवाद में गोलू की हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने पट्‌टीदार पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक की मां रिंकू देवी ने बताया, ‘पट्‌टीदार बालकृष्ण मेरे बेटे गोलू की लाश लेकर आया था। उसने कहा- लो तुम्हारा बच्चा मर गया है।’

मृतक की मां रिंकू देवी ने बताया था, ‘मैंने अपने बेटे को 10 रुपए देकर बिस्किट लाने के लिए भेजा था। वो पास की दुकान पर गया था। बालकृष्ण का घर बगल में ही है। उसने मेरे बेटे को ऐसे मारा कि उसका पेशाब भी निकल गया।”उनलोगों ने कहा था कि पति को छोड़कर बेटे को ही मार देंगे। मेरे बेटे को कुछ नहीं हुआ था, उसे कोई बीमारी भी नहीं थी।’

——————————

ये खबर भी पढ़ें

5 साल के मासूम के सिर में कील ठोककर हत्या:मां बोली- पट्‌टीदार ने मेरी गोदी में लाश रखी, कहा- लो तुम्हारा बेटा मर गया

बेगूसराय में गुरुवार को जमीन विवाद में 5 साल के बच्चे के सिर में कील ठोककर हत्या कर दी गई। परिजनों ने पट्‌टीदार पर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चकबल्ली गांव स्थित वार्ड नंबर-14 की है। मृतक की मां रिंकू देवी ने बताया, ‘पट्‌टीदार बालकृष्ण मेरे बेटे गोलू की लाश लेकर आया था। उसने कहा- लो तुम्हारा बच्चा मर गया है। पूरी खबर पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News