समस्तीपुर जिले में राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक अष्टधातु की मूर्ति को भी बरामद कर लिया गया है। सभी गिरफ्तार आरोपी पहले भी मंदिरों में चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहे हैं, जिन पर पूर्व से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
मंदिर का गेट तोड़कर चोरी की थीं तीन मूर्तियां
जानकारी के मुताबिक, घटना 30 जनवरी की रात की है। जब दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गादो स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर से श्रीराम, मां जानकी और लक्ष्मण की अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी कर ली गई थीं। मंदिर के पुजारी जितेंद्र कुमार झा की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। चोरी की इस घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश और सनसनी फैला दी थी।
यह भी पढ़ें- Bihar News:होली के हुड़दंग में अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
पूर्व से रेकी कर अपराधियों ने रची थी साजिश
इस कांड का खुलासा करते हुए अनुमंडलीय डीएसपी विवेक शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी चोरी की घटना से पहले ही मुजफ्फरपुर से आकर मंदिर की रेकी कर चुके थे। मौके का जायजा लेने के बाद ही उन्होंने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और एक अष्टधातु की मूर्ति बरामद की है। बाकी दो मूर्तियों की बरामदगी और अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।
चार अपराधियों को धर दबोचा
गिरफ्तार चारों अपराधियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के निवासी विनोद कुमार, नजरुल अमीन, मोहम्मद फिरोज और मोहम्मद सलाउद्दीन के रूप में की गई है। इनमें से तीन पर पहले भी चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। जबकि एक के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। मुख्य आरोपी विनोद कुमार साह, मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा निवासी बताया गया है, जो दिवंगत गंगा साह का पुत्र है।
यह भी पढ़ें- Bihar News:दहेज के लिए विवाहिता की गला घोंटकर हत्या का आरोप, मायके वालों का फूटा गुस्सा; पति गिरफ्तार
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस की मानें तो अभी भी इस गिरोह के अन्य सदस्य फरार हैं और बाकी की दो मूर्तियों की बरामदगी बाकी है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस टीम लगातार छापामारी कर रही है और जल्द ही शेष मूर्तियों की बरामदगी व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी संभव होगी।