Crime: बिहार में बैंक कर्मी से ऐसा फ्रॉड; प्रमोशन देने के नाम पर किया अपहरण, फिर लोन खाते से उड़ाए ₹3.5 लाख h3>
{“_id”:”67868d33ecd229358a0b3664″,”slug”:”muzaffarpur-bank-employee-fraud-kidnapped-in-name-of-promotion-then-3-5-lakh-withdrawn-from-loan-account-2025-01-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Crime: बिहार में बैंक कर्मी से ऐसा फ्रॉड; प्रमोशन देने के नाम पर किया अपहरण, फिर लोन खाते से उड़ाए ₹3.5 लाख”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पीड़ित बैंक कर्मी विक्रांत कुमार – फोटो : NEWS4SOCIAL
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले में एक सनसनीखेज अपहरण और धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। इसमें एक निजी बैंक के कर्मी को प्रमोशन देने के नाम पर पहले बुलाया गया। फिर उसे हथियार के बल पर बंधक बना लिया गया। बदमाशों ने उसके लोन के खाते से ₹3.5 लाख की रकम उड़ा ली। इसके साथ ही, बैंक कर्मी को धमकी दी कि अगर इस बारे में पुलिस को सूचित किया तो उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएंगी।
Trending Videos
कैसे किया अपहरण और धोखा?
पीड़ित बैंक कर्मी विक्रांत कुमार ने बताया कि वह बांका जिले में कार्यरत हैं और घर से दूर होने के कारण उन्हें अपने काम में कठिनाई हो रही थी। इस दौरान उन्हें किसी ने फोन किया और कहा कि वह उन्हें बेगूसराय जिले में पोस्टिंग दिलवा देंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें पटना के मोकामा में आना होगा। इसके बाद विक्रांत मोकामा पहुंचे और वहां उन्हें खुशरोपुर में बैंक के अधिकारी के पास जाने को कहा गया। वहां पहुंचे विक्रांत को दो लोग बाइक पर लाए और एक सुनसान स्थान पर ले गए, जहां पहले से 5-6 बदमाश मौजूद थे। इन बदमाशों के पास हथियार थे और उन्होंने विक्रांत को पकड़ लिया।
हथियार के बल पर लूट की घटना
बदमाशों ने विक्रांत से उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फिर उसके लोन खाते से ₹3.5 लाख की रकम IMPS और UPI के जरिए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा ली। विक्रांत ने बताया कि बदमाशों ने उसे धमकी दी और उसकी तस्वीर भी खींची, ताकि उसे डराकर और धमकाया जा सके। इसके बाद बदमाशों ने विक्रांत को एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया। साथ ही उसका सारा डेटा मोबाइल से डिलीट कर दिया, ताकि कोई सबूत न रहे। विक्रांत ने किसी तरह से जान बचाकर घर लौटने में सफलता पाई और फिर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है और पीड़ित से बयान लिए हैं। घटना के बाद पुलिस ने इस केस को अंजाम तक पहुंचाने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BiharNews