CRIME जेल से छूटने के बाद जौनपुर के शातिर अपराधी जेडी व दीपक पटेल ने रची थी लूट की साजिश | Jaunpur’s vicious criminals JP and Deepak Patel had hatched a conspira | Patrika News
सतनाPublished: Mar 16, 2023 01:42:40 am
सतना का बहुचर्चित मुनीम हत्याकांड
11 आरोपियों ने मिलकर दिया था लूट की घटना को अंजाम
सतना. 6 मार्च को सर्किट हाउस चौक के पास सेँट्रल बैंक के सामने कंपनी के मुनीम की गोली मार कर हत्या व 22 लाख की लूट की सनसनीखेज घटना का सतना पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। शहर में दिनदहाड़े अंजाम दी गई लूट व हत्या के बहुचर्चित मामले सहयोग करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकी घटना को अंजाम देने वाले पांचों शातिर अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं और उनकी गिरफ़्तारी के लिए सतना पुलिस की चार टीमे लगातार यूपी के जैनपुर व अन्य जगहों में छापेमारी कर रही है। घटना का खुलासा करते हुए एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया की लूट की घटना में सतना जिले के पांच तथा यूपी के जौनपुर जिले के छह शातिर अपराधी शामिल थे।