Cricket News : Wasim Akram A Dig At Hafeez and co says do not hold press conferences every three minute be brave ahead of Australia vs Pakistan Test Series – वसीम अकरम ने हफीज एंड कंपनी के लिए कही मिर्ची लगने वाली बात, बोले- हर तीन मिनट पर ऐसा मत करो, बहादुर बनो – Hindustan

11
Cricket News : Wasim Akram A Dig At Hafeez and co says do not hold press conferences every three minute be brave ahead of Australia vs Pakistan Test Series – वसीम अकरम ने हफीज एंड कंपनी के लिए कही मिर्ची लगने वाली बात, बोले- हर तीन मिनट पर ऐसा मत करो, बहादुर बनो – Hindustan


Cricket News : Wasim Akram A Dig At Hafeez and co says do not hold press conferences every three minute be brave ahead of Australia vs Pakistan Test Series – वसीम अकरम ने हफीज एंड कंपनी के लिए कही मिर्ची लगने वाली बात, बोले- हर तीन मिनट पर ऐसा मत करो, बहादुर बनो – Hindustan

ऐप पर पढ़ें

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में काफी उथल-पुथल देखने को मिली। बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी, जिसके बाद शान मसूद को टेस्ट और शाहीन अफरीदी को टी20 टीम की कमान सौंपी गई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को टीम डायरेक्टर नियुक्त किया। हफीज ऑस्ट्रेलिाय और न्यूजीलैंड सीरीज में हेड कोच की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। वहीं, पूर्व पेसर वहाब रियाज को चीफ सेलेक्टर बनाया गया है। पाकिस्तान को 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हफीज एंड कंपनी के लिए मिर्ची लगने वाली बात कही। उन्होंने कहा कि जल्दी-जल्दी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करना चाहिए।

हालांकि, अकरम ने सलाह दी कि हफीज, रियाज और बाकी जो लोग नए जुड़े हैं, उन्हें खुद को साबित करने के लिए वक्त देना जरूरी है। अकरम ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर किया और कहा, ”पाकिस्तान टीम, ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। टीम को शुभकामनाएं। नए लड़कों को शुभकामनाएं। नए लड़कों से मेरा मतलब हफीज और रियाज से है। हफीज टीम डायरेक्टर और कोच बनकर आए हैं। रियाज चीफ सेलेक्टर हैं। कामरान अकमल और अन्य लोग हैं। इन सभी को जरा टाइम दें। यह मौजूदा दौर के क्रिकेटर हैं। इनकी बारी है। उन्हें सिर्फ एक साल का मौका दें। साथ ही एक और सलाह है कि हर तीन मिनट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस मत करो। अपने फैसलों पर डटे रहो। जो भी फैसला किया है तो पता होना चाहिए कि नतीजे क्या होंगे? जो फैसला करना है मजबूती से करो, कुछ नहीं होता। बहादुर बनो।”

गौरतलब है कि सलमान बट की हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की सेलेक्शन कमेटी से एक दिन में छुट्टी हो गई थी। बट को चीफ सेलेक्टर रियाज का सलाहकार बनाया गया था लेकिन विवाद होने के बाद उन्हें पद से हट दिया गया। बट स्पॉट फिक्सिंग में 5 साल का प्रतिबंध झेल चुके हैं। उन्हें जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी। साथ ही कहा गया कि बट को दोस्ती की वजह से पद दिया गया। बट को हटाए के बाद रियाज ने कहा, ”मुझे लगता है कि लोगों को आगे बढ़ना चाहिए। जो कुछ भी हुआ, वो पहले हुआ और उन्होंने (सलमान बट) उसकी सजा भुगत ली थी। मेरे नजरिए में वह एक अच्छा क्रिकेटिंग माइंड है और यही वजह कि मैं उन्हें एक सलाहकार के रूप में चाहता था। किसी का कोई प्रेशर नहीं था। यह मेरा फैसला था। और अब इस फैसले को मैं ही पलट रहा हूं।”



Source link