Covid Vaccination: वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार के बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा दावा- भारत में दिसंबर से पहले पूरा हो जाएगा कोरोना टीकाकरण
हाइलाइट्स:
- केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का दावा- देश में दिसंबर से पहले पूरा हो जाएगा कोरोना टीकाकरण
- मंत्री ने ऐसे वक्त में दावा किया है जब अप्रैल से ही साप्ताहिक आधार पर वैक्सीनेशन की रफ्तार ज्यादातर धीमी रही है
- जावड़ेकर ने कहा कि दिसंबर तक देश के 108 करोड़ लोगों को वैक्सीन की 216 करोड़ डोज लग जाएगी
नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारत में वैक्सीनेशन अभियान दिसंबर के पहले ही पूरा हो जाएगा। अगस्त से वैक्सीनेशन में बहुत बढ़ोतरी होगी। दिसंबर तक 108 करोड़ लोगों को 216 करोड़ टीके की व्यवस्था होगी। केंद्रीय मंत्री ने यह दावा ऐसे वक्त में किया है जब अप्रैल की शुरुआत से अब तक साप्ताहिक स्तर पर वैक्सीनेशन पर ज्यादातर गिरावट ही दर्ज की गई है।
प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने टूलकिट की स्क्रिप्ट के अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाए हैं।
भारत में कोरोना वैक्सीनेशन ग्राफ (साभार- कोविन)
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘राहुल गांधी जी दिसम्बर तक भारत में 216 करोड़ नए टीके आएंगे। जो कि 108 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को लगेंगे। भय फैलाने का कार्य ना करें। भारत सबसे तेज और सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला आज दूसरा देश है। 20 करोड़ लोगों को टीके लग चुके हैं।’
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ मिलकर कोविड का सामना कर रहे हैं ऐसे समय में राहुल गांधी सरकार की तरफ से किए गए प्रयासों के लिए, नौटंकी शब्द का इस्तेमाल करते हैं, यह देश और देश की जनता का अपमान है। ऐसे शब्दों का इस्तेमाल हम नहीं करेंगे, क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है। राहुल जी आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस टूलकिट की स्क्रिप्ट के अनुसार हुई है। लोग यह सब समझते हैं।’
प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा, ‘राहुल जी अगर आपको वैक्सीन का महत्व आज समझ आ रहा है तो जब कोवैक्सीन आई थी तब उसपर आपने प्रश्नचिन्ह क्यों लगाया था? लोगों के मन में भ्रम ना पैदा करें। प्रधानमंत्री जी ने खुद कोवैक्सीन ली तब भी आपकी नौटंकी बंद नहीं हुई। वैक्सीनेशन में कांग्रेस शासित राज्यों में गड़बड़ी हो रही है।’
प्रकाश जावड़ेकर
यह भी पढ़ें: क्या Remdesivir लगा चुके लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिएं ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.