Covid-19 in Maharashtra: ‘महाराष्ट्र में तीसरी लहर आई भी तो ऑक्सिजन की कमी नहीं होने देंगे’, उद्धव ठाकरे ने इस भरोसे के पीछे का प्लान बताया

168
Covid-19 in Maharashtra: ‘महाराष्ट्र में तीसरी लहर आई भी तो ऑक्सिजन की कमी नहीं होने देंगे’, उद्धव ठाकरे ने इस भरोसे के पीछे का प्लान बताया


Covid-19 in Maharashtra: ‘महाराष्ट्र में तीसरी लहर आई भी तो ऑक्सिजन की कमी नहीं होने देंगे’, उद्धव ठाकरे ने इस भरोसे के पीछे का प्लान बताया

मुंबई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोगों को कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर आगाह किया है। साथ ही उन्होंने तीसरी लहर की स्थिति में मेडिकल ऑक्सिजन की जरूरत को पूरा करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से की जा रही तैयारियों के बारे में बताया। महाराष्ट्र स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर टीवी पर दिए अपने संबोधन में ठाकरे ने कहा कि फिलहाल ऑक्सिजन की डिमांड बमुश्किल पूरी हो पा रही है लेकिन अगले 20-25 दिन में सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सिजन प्लांट लग जाएंगे।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम नहीं चाहते कि तीसरी लहर आए, लेकिन अगर वह आती भी है तो हम ऑक्सिजन की कमी नहीं होने देंगे। ठाकरे ने कहा कि हम बेड बढ़ा सकते हैं, डॉक्टर, नर्स या ऑक्सिजन कैसे बढ़ाएं। कई दूसरे राज्यों से ऑक्सिजन लाने की कोशिश शुरू है। बाहर से आने वाले ऑक्सिजन और उसके यातायात को भी पैसे दे रहे हैं। समय पर ऑक्सिजन लाने की पूरी कोशिश जारी है। अगर कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो परेशानी बढ़ सकती है, लेकिन अच्छी बात यह है कि मामले बढ़ नहीं रहे हैं। अभी कट टु कट ऑक्सिजन मौजूद है।

Maharashtra Lockdown Update: महाराष्‍ट्र में मिनी के बाद अब संपूर्ण लॉकडाउन लगेगा! CM उद्धव ठाकरे बोले- ‘जरूरत है क्‍या? ‘
ठाकरे ने अपने संबोधन में पर्याप्त ऑक्सिजन सुनिश्चित करने का सरकार का प्लान भी बताया। उन्होंने कहा, ‘आप पूछेंगे कि हम बाहर से ऑक्सिजन कब तक लाएंगे। कल ही मैंने राज्य के सभी जिलाधिकारियों से बात कर सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सिजन निर्माण करने के प्लांट को शुरू करने की बात की है। एक प्लांट को शुरू करने के लिए 20 से 25 दिन लगते हैं। कुछ दिनों में सारे प्लांट शुरू होंगे और अगर तीसरी लहर आती है, जो हम नहीं चाहते हैं कि आए, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो ऑक्सिजन की कमी नहीं होगी। सरकार अपने खर्च पर 300 से ज्यादा पीएसए ऑक्सिजन प्लांट लगा रही है।

Covid-19 Treatment: बुखार नहीं उतर रहा, ऑक्सिजन की जरूरत कब… डॉ. रणदीप गुलेरिया ने दिए हर सवालों के जवाब
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि कोविड अस्पतालों को ऑक्सिजन प्लांट के पास ही बनाया जा रहा है। ठाकरे ने कहा, ‘लिक्विड ऑक्सिजन मिल सकता है, गैस ऑक्सिजन को लाना आसान नहीं है, इसलिए हम गैस ऑक्सिजन के पास ही कोविड अस्पताल बना रहे हैं..राज्य सरकार अपने खर्च पर 300 से ज़्यादा PSA ऑक्सीजन प्लांट लगा रही है। ऑक्सिजन, रेमडेसिविर सभी चीजों ओर काम शुरू है, हम कहीं भी कम नहीं पड़ रहे हैं।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों की वजह से ऐक्टिव केसों की संख्या तेजी से बढ़ने पर रोकने में मदद मिली है। अपने संबोधन में ठाकरे ने इस बात का भी जिक्र किया कि अगर पाबंदियां नहीं लगी होतीं तो राज्य में ऐक्टिव केस 10 लाख पहुंच चुके होते जो अभी 6.5 लाख है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह लॉकडाउन की जरूरत हो सकती है लेकिन उन्हें लगता है कि शायद इसकी नौबत नहीं आएगी।



Source link