किन देशों में कोरोना वायरस नहीं पहुंचा
कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में बरस रहा है। चीन से निकला यह घातक वायरस कई देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के संक्रमण का कहर छाया हुआ है; लेकिन अभी भी कुछ ऐसे देश है जहा कोरोना वायरस अपना पैर नहीं पासर पाया है, जो इस महामारी के प्रकोप से बचे हुए हैं।
अमेरिका की जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस अब भी कुछ देशों में अपने पैर नहीं पसार पाया है; और इसमें भी हैरानी की सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें से अधिकतर देश अफ्रीकी महाद्वीप के हैं, जहां किसी भी तरह के वायरस का संक्रमण दुनिया में सबसे ज्यादा अपना प्रकोप देखता है। यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के हिसाब से तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान, यमन, मलावी, कोमोरोस, साओ तोमे एंड प्रिन्सिपी, दक्षिणी सूडान जैसे देशों में अभी तक कोरोना से संक्रमण के मामले सामने नहीं आये है। सोलोमन आईलैंड और वान आतू जैसे छोटे द्वीपीय देशों में भी यह बीमारी नहीं पहुंच पाई है।
आपको बताना चाहेंगे कि उत्तर कोरिया में भी कोरोना वायरस ने पहुंच पाया है। इन दोनों देशों के बीच आपसी आवाजाही पर भी कोई खास बंदिश नहीं है। इसके बावजूद भी उत्तर कोरिया में अभी तक कोरोना से कोई भी पीड़ित नहीं मिला है। हालांकि विशेषज्ञ इसका कारण उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की दुनिया के अन्य देशों से अपने लोगों को अलग रखने की नीति को बता रहे हैं। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है , 180 देश में कोरोना वायरस जा पहुंचा है , लॉकडाउन और सोशल डिस्टन्सिंग ही कोरोना वायरस को मात देने का एक मात्र उपाय है।