<p style="text-align: justify;"><strong>नयी दिल्ली/वाशिंगटन:</strong> केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा मंत्री जेवियर बेसेरा से बात की. बातचीत के दौरान दोनों नेताओं कोविड-19 महामारी के कारण भारत-अमेरिका के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों का जिक्र किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कोविड-19 की चुनौती पर हुई चर्चा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">डिजिटल माध्यम से वार्ता के दौरान हर्षवर्धन ने बेसेरा को स्वास्थ्य और मानव सेवा मंत्री का कार्यभार संभालने के लिए बधाई दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के मंत्रियों के बीच हुई इस बातचीत में कोविड-19 महामारी के दौरान वैश्विक चुनौतियों के संबंध में चर्चा हुई और द्विपक्षीय सहयोग पर निकटता से काम करने की प्रतिबद्धता जताई गई.</p>
<p style="text-align: justify;">बयान के मुताबिक अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री बेसेरा ने कोविड-19 संकट के समय भारत का पूरा सहयोग करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत की हरसंभव मदद के लिये तैयार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इससे पहले अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत की हरसंभव मदद की बात कही. उन्होंने कहा कि, हमने भारत को रिफिल करने योग्य ऑक्सीजन सिलेंडर दिए हैं. हमने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिए हैं. इसके साथ ही अमेरिका ने भारत को N95 मास्क भी दिए हैं. साथ ही कोविड रोगियों के इलाज के लिए रेमेडिसविर की खुराक भी दी है. हम आगे भी और अधिक मदद करने के लिए तैयार हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/ambulance-owner-arrested-for-charging-rs-1-20-lakh-for-carrying-covid19-patient-1911422">कोरोना संक्रमित को ले जाने के लिए एक लाख से ज्यादा की वसूली, एंबुलेंस मालिक गिरफ्तार</a></strong></p>
Home Breaking News Hindi Coronavirus in India: हर्षवर्धन ने अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री से बात की,...