Coronavirus Fourth Wave : यूपी में कोरोना संक्रमण के 226 नये मामले आये,जारी हुए निर्देश | Coronavirus Fourth Wave Update News | Patrika News

138
Coronavirus Fourth Wave : यूपी में कोरोना संक्रमण के 226 नये मामले आये,जारी हुए निर्देश | Coronavirus Fourth Wave Update News | Patrika News

Coronavirus Fourth Wave : यूपी में कोरोना संक्रमण के 226 नये मामले आये,जारी हुए निर्देश | Coronavirus Fourth Wave Update News | Patrika News

(Coronavirus Fourth Wave) .प्रदेश में अब तक कुल 11,04,91,163 सैम्पल की जांच की गयी

.विगत 24 घण्टों में 146 लोग तथा अब तक कुल 20,48,055 लोग कोविड-19 से ठीक हुए

.प्रदेश में कोरोना के कुल 1122 एक्टिव मामले है

.कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है

.प्रदेश में कल 22 अप्रैल, 2022 को एक दिन में 5,43,297 वैक्सीन की डोज दी गयी

लखनऊ

Updated: April 23, 2022 06:35:22 pm

(Coronavirus Fourth Wave) अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,25,940 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 226 नये मामले आये हैं। (Coronavirus Fourth Wave) प्रदेश में अब तक कुल 11,04,91,163 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 146 लोग तथा अब तक कुल 20,48,055 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 1122 एक्टिव मामले है।

Coronavirus Fourth Wave : यूपी में कोरोना संक्रमण के 226 नये मामले आये,जारी हुए निर्देश

15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज (Coronavirus Fourth Wave)
(Coronavirus Fourth Wave) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 22 अप्रैल, 2022 को एक दिन में 5,43,297 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,29,03,516 तथा दूसरी डोज 12,85,75,045 दी गयी।

(Coronavirus Fourth Wave) कल तक कुल मिलाकर 31,02,94,377 वैक्सीन की डोज दी गयी – अमित मोहन प्रसाद उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,32,44,549 तथा दूसरी डोज 88,30,492 दी गयी है। (Coronavirus Fourth Wave) 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 40,28,664 तथा 43,768 दूसरी डोज दी गयी। कल तक 26,68,343 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। (Coronavirus Fourth Wave) उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 31,02,94,377 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

इसे भी पढ़े: UP Weather Update : यूपी सहित कई शहरों में तेज आंधी और बारिश इसे भी पढ़े: एलुमनी एसोसिएशन देश हित में योगदान दें— आनंदीबेन पटेल इसे भी पढ़े:राजधानी में कूड़ा फैलाने वाले 293 दूकानदारों पर जुर्माना,जानिए कितने का कटा बिल

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News