Coronavirus से मुंबई पुलिस के जवान की मौत पर प्रियंका चतुर्वेदी ने किया ट्वीट, कहा- यह दिल दहलाने वाला है…

148
Coronavirus से मुंबई पुलिस के जवान की मौत पर प्रियंका चतुर्वेदी ने किया ट्वीट, कहा- यह दिल दहलाने वाला है…


शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • COVID-19 से संक्रमित पुलिस के 57 वर्षीय सिपाही की शनिवार को मौत हो गई
  • सिपाही पश्चिमी उपनगर में एक पुलिस थाने से जुड़ा था.
  • वह दक्षिण मुंबई के वर्ली नाका इलाके में रहता था.

मुंबई:

मुंबई में COVID-19 से संक्रमित पुलिस के 57 वर्षीय सिपाही की शनिवार को मौत हो गई. सिपाही पश्चिमी उपनगर में एक पुलिस थाने से जुड़ा था. वह दक्षिण मुंबई के वर्ली नाका इलाके में रहता था. इससे पहले अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र में अब तक 15 अधिकारियों समेत कुल 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. शनिवार को हुई सिपाही की मौत पर मुंबई पुलिस ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, मुंबई पुलिस को पिछले कुछ दिनों से कोरोनावायरस से जूझ रहे वकोला पीएसटीएन के हेड कांस्टेबल चंद्रकांत गणपत पांडुरकर (57) के असामयिक निधन की सूचना पर खेद है. दिवगंत आत्मा को शांति मिले. हमारे सद्भावना और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ है. 

मुंबई पुलिस के इस ट्वीट को रीट्विट करते हुए शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, यह पढ़ना दिल दहलाने वाला है. मेरा अत्यंत सम्मान और आभार. वे इस संकट की घड़ी में जूझने वालों में सबसे आगे हैं. हमारे जीवन की सुऱक्षा के लिए वे अपना बलिदान दे देते है.’

महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 300 पार, देश के कुल मामलों में से 29 फीसदी इसी राज्य में

बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मामलों में हो रही लगातार बढ़ोतरी चिंता का विषय है. हर रोज़ सैकड़ों की तादाद में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और मरने वालों की संख्या भी 300 पार हो चुकी है. देश भर के कुल कोरोना संक्रमित मामलों में से 29 फीसदी मामले केवल महाराष्ट्र में हैं जिसके कारण अब प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे कदमों पर सवाल उठ रहा है.  



Source link