<p style="text-align: justify;"><strong>रायपुरः</strong> छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 15 हजार 804 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 7 लाख 13 हजार 706 हो गई है. राज्य में गुरुवार को 286 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 251 मरीजों की मौत हुई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रायपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित</strong></p>
<p style="text-align: justify;">राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि आज संक्रमण के 15 हजार 804 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 1414, दुर्ग से 1496, राजनांदगांव से 720, बालोद से 385, बेमेतरा से 249, कबीरधाम से 512, धमतरी से 391, बलौदाबाजार से 840, महासमुंद से 585, गरियाबंद से 417, बिलासपुर से 1337, रायगढ़ से 1196, कोरबा से 1043, जांजगीर चांपा से 1043, मुंगेली से 758, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 209, सरगुजा से 499, कोरिया से 411, सूरजपुर से 477, बलरामपुर से 365, जशपुर से 470, बस्तर से 193, कोंडागांव से 195, दंतेवाड़ा से 78, सुकमा से 52, कांकेर से 421, नारायणपुर से 22, बीजापुर से 24 और अन्य राज्य से दो मामले हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>छत्तीसगढ़ में 7 लाख के पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 7 लाख 13 हजार 706 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिसमें से 5 लाख 87 हजार 484 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में 1 लाख 17 हजार 910 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 8312 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1 लाख 39 हजार 692 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 2335 लोगों की मौत हुई है.</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि देशभर में अभी तक कोरोना संक्रमण की संख्या 1 करोड़ 87 लाख 54 हजार 925 के पार पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण से देश में अभी तक दो लाख 8 हजार से ज्यादा मौते हो गई हैं. वर्तमान में देश में 31 लाख 77 हजार से ज्यादा कोरोना एक्टिव संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं अभी तक कुल एक करोड़ 53 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण के सफल इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://www.abplive.com/news/india/west-bengal-exit-poll-2021-religion-caste-gender-occupation-hindu-muslim-majority-areas-vote-share-analysis-1907423"><strong>West Bengal Exit Poll: महिला और मुस्लिम वोटर्स ने जमकर दिया ममता बनर्जी का साथ, जानें- बीजेपी के हिस्से किसके वोट आए?</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/west-bengal-exit-poll-bjp-general-secretary-kailash-vijaywargiya-says-not-trust-on-bengal-exit-poll-1907394"><strong>Exclusive: West Bengal Exit Poll में बीजेपी की करारी शिकस्त पर कैलाश विजयवर्गीय ने दिया ये बयान</strong></a><br /><br /></p>