Corona Vaccination: छपरा में नर्स ने खाली इंजेक्शन लगा कर डाला वैक्सीनेशन, हक्के बक्के प्रशासन ने मांगा जवाब

943
Corona Vaccination: छपरा में नर्स ने खाली इंजेक्शन लगा कर डाला वैक्सीनेशन, हक्के बक्के प्रशासन ने मांगा जवाब

Corona Vaccination: छपरा में नर्स ने खाली इंजेक्शन लगा कर डाला वैक्सीनेशन, हक्के बक्के प्रशासन ने मांगा जवाब

छपरा
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है। इसी बीच बिहार के छपरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में नजर आ रहा कि नर्स ने बगैर वैक्सीन भरे ही युवक की बांह में सीरिंज की निडिल लगाई थी। क्या ये लापरवाही से हुआ या फिर नर्स की ये मानवीय भूल है? वीडियो वायरल होने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला टीकाकरण अधिकारी ने नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

छपरा में युवक ने पोस्ट किया वीडियो तो मचा हड़कंप
दरअसल, कोरोना के खिलाफ जंग में बिहार में भी वैक्सीनेशन को लेकर खास अभियान चलाया जा रहा। इस दौरान वैक्सीन लेने वाले अक्सर अपनी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। छपरा में भी एक युवक ने वैक्सीन लगवाने के बाद जब अपनी वीडियो पोस्ट की तो वह खुद ही अपने वीडियो को देखकर हैरान रह गया। दरअसल, वीडियो में नजर आ रहा कि नर्स ने उसकी बांह में बगैर वैक्सीन भरे इंजेक्शन लगा दिया।नर्स की यह मानवीय भूल है या कुछ और? मांगा गया जवाब
सवाल यह उठता है कि क्या वैक्सीन लगाने वाली नर्स में मानवीय भूल की है, या फिर हर किसी के साथ वह इसी तरह का व्यवहार कर रही है। अब इस मामले में कार्रवाई हुई है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पूरा मामला छपरा नगर निगम वार्ड संख्या एक के ब्रह्मपुर इमामबाड़ा के उर्दू मध्य विद्यालय का है। जहां एक नर्स के जरिए बगैर वैक्सीन के सीरिंज से वैक्सीनेशन करने का मामला प्रकाश में आया है।

छपरा के उर्दू मध्य विद्यालय में वैक्सीनेशन के दौरान सामने आया मामला
वीडियो में देख सकते हैं यह नर्स अजहर हुसैन को सुई लगाते वक्त यह भी कह रही है दूसरे जगह जाने पर सुई लगाते वक्त दर्द भी होता है लेकिन यहां से लगाने के बाद दर्द महसूस नहीं होता। यानी बता रही थी कि लोग यहां सुई लगाने पहुंचे। इस नर्स पर शक इसलिए भी होता है कि अगर इससे मानवीय भूल हुई होती तो दवा इंजेक्ट करते वक्त नर्स को पता लग जाता कि उसका सीरिंज खाली है। अब यह जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर माजरा क्या है।

यह भी पढ़ें: Patanjali Divya Kayakalp Taila दवा के फायदे और नुकसान क्या हैं ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.

Source link